ETV Bharat / state

धनबाद में आग ने मचाई तबाही, कई दुकान जलकर हुए राख - Jharkhand news

Fire caused havoc in Dhanbad. धनबाद में आग ने एक बार फिर से कहर बरपाया है. बरवाअड्डा थाना इलाके में फुटपाथ दुकानों में लगी आग से कई दुकानें जलकर राख हो गईं.

Fire caused havoc in Dhanbad
Fire caused havoc in Dhanbad
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 23, 2023, 11:07 AM IST

Updated : Nov 23, 2023, 11:17 AM IST

धनबाद में आग ने मचाई तबाही

धनबाद: जिले में आग ने एक बार फिर से कहर बरपाया है. बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के टुंडी रोड स्थित सड़क किनारे की फुटपाथ दुकानों में बुधवार रात अचानक भीषण आग लग गई. लोगों की नजर दुकानों से उठ रही आग की लपटों पर पड़ी. जिसके बाद वहां लोग इकट्ठा हुए और इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी गई. सूचना के बाद अग्निशमन विभाग की टीम दमकल वाहन के साथ मौके पर पहुंची. अग्निशमन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

समय रहते अग्निशमन विभाग की टीम ने आग पर काबू पा लिया वरना की आग का विकराल रूप कई फुटपाथ दुकानों को अपनी चपेट में ले लेता. आग लगने के कारण करीब चार से पांच दुकानें जलकर खाक हो गई हैं. मौके पर पहुंचे अग्निशमन विभाग के सदस्य मनोज मोहन सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी बरवाअड्डा थाना की पुलिस के द्वारा दी गई. जिसके बाद थाना पहुंचे. थाना की पुलिस के द्वारा घटनास्थल पर ले जाया गया. दुकानों में भीषण आग लगी हुई थी. फौरन आग पर काबू पाने की कवायद शुरू की गई.

मनोज मोहन सिंह ने बताया कि आग में मछली दुकान, चिकेन दुकान, लाउंड्री और कपड़ा दुकानें पूरी तरह से जलकर खाक हो गई. उन्होंने बताया कि आसपास कई अन्य दुकानें भी थीं. गनीमत रही कि आग उन दुकानों तक नही पहुंची वरना और भी ज्यादा नुकसान हो सकता था.

इससे पहले बुधवार की देर शाम सदर थाना के मालखाना में भीषण आग लगी थी. जिसमे सारे सामान जलकर खाक हो गए थे. इसके पहले केंदुआ बाजार के एक दुकान और मकान में भीषण आग लगने की घटना घटी थी. जिसमे चार साल की एक मासूम समेत दो महिलाओं की मौत हो गई थी.

धनबाद में आग ने मचाई तबाही

धनबाद: जिले में आग ने एक बार फिर से कहर बरपाया है. बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के टुंडी रोड स्थित सड़क किनारे की फुटपाथ दुकानों में बुधवार रात अचानक भीषण आग लग गई. लोगों की नजर दुकानों से उठ रही आग की लपटों पर पड़ी. जिसके बाद वहां लोग इकट्ठा हुए और इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी गई. सूचना के बाद अग्निशमन विभाग की टीम दमकल वाहन के साथ मौके पर पहुंची. अग्निशमन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

समय रहते अग्निशमन विभाग की टीम ने आग पर काबू पा लिया वरना की आग का विकराल रूप कई फुटपाथ दुकानों को अपनी चपेट में ले लेता. आग लगने के कारण करीब चार से पांच दुकानें जलकर खाक हो गई हैं. मौके पर पहुंचे अग्निशमन विभाग के सदस्य मनोज मोहन सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी बरवाअड्डा थाना की पुलिस के द्वारा दी गई. जिसके बाद थाना पहुंचे. थाना की पुलिस के द्वारा घटनास्थल पर ले जाया गया. दुकानों में भीषण आग लगी हुई थी. फौरन आग पर काबू पाने की कवायद शुरू की गई.

मनोज मोहन सिंह ने बताया कि आग में मछली दुकान, चिकेन दुकान, लाउंड्री और कपड़ा दुकानें पूरी तरह से जलकर खाक हो गई. उन्होंने बताया कि आसपास कई अन्य दुकानें भी थीं. गनीमत रही कि आग उन दुकानों तक नही पहुंची वरना और भी ज्यादा नुकसान हो सकता था.

इससे पहले बुधवार की देर शाम सदर थाना के मालखाना में भीषण आग लगी थी. जिसमे सारे सामान जलकर खाक हो गए थे. इसके पहले केंदुआ बाजार के एक दुकान और मकान में भीषण आग लगने की घटना घटी थी. जिसमे चार साल की एक मासूम समेत दो महिलाओं की मौत हो गई थी.

ये भी पढ़ें:

VIDEO: धनबाद थाना के मालखाना में लगी भीषण आग, कड़ी मशक्कत के बाद पाया गया काबू

धनबाद में आग: क्या सरकारी सिस्टम ने ली तीन जान? लोगों ने दमकल विभाग और 108 एबुंलेंस पर लगाए गंभीर आरोप

धनबाद में आग लगने के बाद लोगों ने फायर ब्रिगेड पर लगाए गंभीर आरोप, जानिए दमकल विभाग के अधिकारी ने क्या दिया जवाब

झारखंड के धनबाद में आग ने मचाई भीषण तबाही, 4 साल की बच्ची समेत एक ही परिवार के 3 लोगों की जलकर मौत

Last Updated : Nov 23, 2023, 11:17 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.