धनबाद: जिले में आग ने एक बार फिर से कहर बरपाया है. बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के टुंडी रोड स्थित सड़क किनारे की फुटपाथ दुकानों में बुधवार रात अचानक भीषण आग लग गई. लोगों की नजर दुकानों से उठ रही आग की लपटों पर पड़ी. जिसके बाद वहां लोग इकट्ठा हुए और इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी गई. सूचना के बाद अग्निशमन विभाग की टीम दमकल वाहन के साथ मौके पर पहुंची. अग्निशमन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
समय रहते अग्निशमन विभाग की टीम ने आग पर काबू पा लिया वरना की आग का विकराल रूप कई फुटपाथ दुकानों को अपनी चपेट में ले लेता. आग लगने के कारण करीब चार से पांच दुकानें जलकर खाक हो गई हैं. मौके पर पहुंचे अग्निशमन विभाग के सदस्य मनोज मोहन सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी बरवाअड्डा थाना की पुलिस के द्वारा दी गई. जिसके बाद थाना पहुंचे. थाना की पुलिस के द्वारा घटनास्थल पर ले जाया गया. दुकानों में भीषण आग लगी हुई थी. फौरन आग पर काबू पाने की कवायद शुरू की गई.
मनोज मोहन सिंह ने बताया कि आग में मछली दुकान, चिकेन दुकान, लाउंड्री और कपड़ा दुकानें पूरी तरह से जलकर खाक हो गई. उन्होंने बताया कि आसपास कई अन्य दुकानें भी थीं. गनीमत रही कि आग उन दुकानों तक नही पहुंची वरना और भी ज्यादा नुकसान हो सकता था.
इससे पहले बुधवार की देर शाम सदर थाना के मालखाना में भीषण आग लगी थी. जिसमे सारे सामान जलकर खाक हो गए थे. इसके पहले केंदुआ बाजार के एक दुकान और मकान में भीषण आग लगने की घटना घटी थी. जिसमे चार साल की एक मासूम समेत दो महिलाओं की मौत हो गई थी.
ये भी पढ़ें:
VIDEO: धनबाद थाना के मालखाना में लगी भीषण आग, कड़ी मशक्कत के बाद पाया गया काबू
झारखंड के धनबाद में आग ने मचाई भीषण तबाही, 4 साल की बच्ची समेत एक ही परिवार के 3 लोगों की जलकर मौत