ETV Bharat / state

Fire in Dhanbad: धनबाद के सब्जी मंडी में लगी भीषण आग, 15 से अधिक दुकानें जलकर खाक - झारखंड न्यूज

धनबाद के स्टील गेट सब्जी मंडी में देर रात भीषण आग लग गई. इस आग से 15 दुकानें जलकर राख हो गई. दुकानदारों का कहना है कि किसी ने आग लगाई है, जिससे हमलोगों को भारी नुकसान हुआ है. उन्होंने सरकार से मुआवजे की मांग की है.

fire-broke-out-in-dhanbad-vegetable-market
धनबाद के सब्जी बाजार में आग
author img

By

Published : Feb 21, 2023, 10:46 AM IST

Updated : Feb 21, 2023, 11:25 AM IST

देखें वीडियो

धनबाद: सरायढेला थाना क्षेत्र के स्टील गेट स्थित सब्जी मंडी में देर रात भीषण आग लग गई. स्थानीय लोगों के द्वारा घटना की सूचना अग्नि शमन विभाग को दी गई. सूचना मिलने के बाद दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंची. दमकल वाहनों के द्वारा आग पर काबू पाया गया. हालांकि इस हादसे में करीब 15 दुकानें जलकर राख हो गई हैं.

ये भी पढ़ें- Fire in dhanbad: बिग बाजार मॉल के ऊपरी तल्ले में लगी आग, कर्मियों की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा

सब्जी मंडी में पहले भी आग लगने की घटना घट चुकी है. गनीमत रही कि यह हादसा रात में हुआ. वरना लोगों की जान तक जा सकती थी. क्योंकि अमूमन लोगों की भीड़ यहां ज्यादा रहती है. लोगों की भींड शाम के वक्त ज्यादा रहती है. आग लगने की यहां यह चौथी घटना है. दुकानदारों का कहना है कि असामाजिक तत्वों के द्वारा आग लगाई गई है. दुकानें बंद होने के बाद असामाजिक तत्व के लोग दूकानों की गलियों में बैठकर शराब का सेवन करते हैं. असमाजिक तत्वों के द्वारा ही आग लगाई गई है. दुकानदारों ने सरकार और प्रशासन से मुआवजा की मांग की है.

ग्राउंड जीरो से संवाददाता नरेंद्र निषाद

घटना की सूचना मिलने के बाद विधायक राज सिन्हा भी मौके पर पहुंचे. आग पर काबू पाने तक वह मौके पर डटे रहे. दुकानदारों का कहना है कि यहां आग लगने की चार बार घटना हो चुकी है. एक या दो बार इत्तेफाक से आग लग सकती है. लेकिन चार बार आग लग जाने की घटना इत्तेफाक से नहीं हो सकती है. यहां रात असमाजिक तत्वों का गलियों में जमावड़ा रहता है. जिसके कारण आग लगने की घटना घटी है.

ये भी पढ़ें- Fire in Dhanbad: धनबाद के अपार्टमेंट में लगी भीषण आग, 14 की मौत, कई झुलसे

मसाला दुकानदार मनीष कुमार ने कहा कि आग लगने की घटना में एक लाख हजार रुपए की संपत्ति का नुकसान हुआ है. कोला कुसमा के रहनेवाले दुकानदार दीपक ने बताया कि उनकी यहां आलू प्याज की दुकान थी. आग लगने की घटना में करीब 90 हजार का उन्हें नुकसान पहुंचा है. उन्होंने कहा कि जीविकोपार्जन के लिए यह एक मात्र सहारा है. अब हमें किसी से कर्ज लेकर फिर से दुकान खड़ा करना होगा. हमारे लिए आग मुसीबत से कम नहीं है.

देखें वीडियो

धनबाद: सरायढेला थाना क्षेत्र के स्टील गेट स्थित सब्जी मंडी में देर रात भीषण आग लग गई. स्थानीय लोगों के द्वारा घटना की सूचना अग्नि शमन विभाग को दी गई. सूचना मिलने के बाद दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंची. दमकल वाहनों के द्वारा आग पर काबू पाया गया. हालांकि इस हादसे में करीब 15 दुकानें जलकर राख हो गई हैं.

ये भी पढ़ें- Fire in dhanbad: बिग बाजार मॉल के ऊपरी तल्ले में लगी आग, कर्मियों की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा

सब्जी मंडी में पहले भी आग लगने की घटना घट चुकी है. गनीमत रही कि यह हादसा रात में हुआ. वरना लोगों की जान तक जा सकती थी. क्योंकि अमूमन लोगों की भीड़ यहां ज्यादा रहती है. लोगों की भींड शाम के वक्त ज्यादा रहती है. आग लगने की यहां यह चौथी घटना है. दुकानदारों का कहना है कि असामाजिक तत्वों के द्वारा आग लगाई गई है. दुकानें बंद होने के बाद असामाजिक तत्व के लोग दूकानों की गलियों में बैठकर शराब का सेवन करते हैं. असमाजिक तत्वों के द्वारा ही आग लगाई गई है. दुकानदारों ने सरकार और प्रशासन से मुआवजा की मांग की है.

ग्राउंड जीरो से संवाददाता नरेंद्र निषाद

घटना की सूचना मिलने के बाद विधायक राज सिन्हा भी मौके पर पहुंचे. आग पर काबू पाने तक वह मौके पर डटे रहे. दुकानदारों का कहना है कि यहां आग लगने की चार बार घटना हो चुकी है. एक या दो बार इत्तेफाक से आग लग सकती है. लेकिन चार बार आग लग जाने की घटना इत्तेफाक से नहीं हो सकती है. यहां रात असमाजिक तत्वों का गलियों में जमावड़ा रहता है. जिसके कारण आग लगने की घटना घटी है.

ये भी पढ़ें- Fire in Dhanbad: धनबाद के अपार्टमेंट में लगी भीषण आग, 14 की मौत, कई झुलसे

मसाला दुकानदार मनीष कुमार ने कहा कि आग लगने की घटना में एक लाख हजार रुपए की संपत्ति का नुकसान हुआ है. कोला कुसमा के रहनेवाले दुकानदार दीपक ने बताया कि उनकी यहां आलू प्याज की दुकान थी. आग लगने की घटना में करीब 90 हजार का उन्हें नुकसान पहुंचा है. उन्होंने कहा कि जीविकोपार्जन के लिए यह एक मात्र सहारा है. अब हमें किसी से कर्ज लेकर फिर से दुकान खड़ा करना होगा. हमारे लिए आग मुसीबत से कम नहीं है.

Last Updated : Feb 21, 2023, 11:25 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.