ETV Bharat / state

धधकती आग में स्वाहा हुआ कपड़ा दुकान, भीषण लपटों से सारा सामान खाक - Textile shop in dhanbad

धनबाद के पुराना बाजार स्थित टेक्सटाइल की दुकान में भीषण आग लग गई. इस घटना में दुकान के सारा सामान जलकर खाक हो गया है. दमकल विभाग की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

fire in blanket shop
धनबाद के पुराना बाजार में कंबल दुकान में लगी भीषण आग
author img

By

Published : Dec 13, 2021, 1:53 PM IST

Updated : Dec 13, 2021, 4:07 PM IST

धनबाद: जिले के बैंक मोड़ थाना अंतर्गत पुराना बाजार दरी मोहल्ला स्थित चादर, कम्बल की दुकान नरेश टेक्सटाइल में मध्य रात्रि आचनक आग लग गई. आगलगी में दुकान के अंदर रखे सभी समान जलकर खाक हो गए. आग इतनी भयावह थी कि आस पास के दुकानों को भी अपनी जद में ले लेता. बैंक मोड़ थाना को स्थानीय लोगों के द्वारा सूचना दी गई. जिसके बाद अग्निशमन विभाग को आग लगने की जानकारी दी गई. करीब दो घंटे से अधिक समय की मशक्कत के बाद किसी तरह से आग पर काबू पाया जा सका.

ये भी पढ़ें- धनबाद के शिव शक्ति अंबिका अपार्टमेंट में आग, फ्लैट स्वामी का सारा सामान जला

दुकान मालिक को लाखों रुपये के नुकसान होने की बात कही जा रही है

दुकान के अंदर आग लगी थी. साथ पुराना बाजार बहुत ही संकीर्ण क्षेत्र होने के कारण आग में पर काबू पाना अग्निश्मन की टीम के लिए कठिन हो रहा था. आग की लपटें बंद दुकान की सटर से बाहर आ रही थी. जो अग्निशमन के लिये बड़ी मुश्किल खड़ी कर रहा था. स्थानीय लोग और पूलिस जवान ने हिम्मत दिखाते हुए किसी तरह से सटर को तोड़ा. जिसके बाद आग पर काबू पाया जा सका.
ठंड के मौषम के कारण दुकान में कंबल, चादर भारी मात्रा में रखे हुए थे. जिस कारण दुकानदार को लाखों का नुकसान हुआ है.


वहीं, स्थानीय सोहराब खान ने बताया कि आग लगने की सूचना बैंक मोड़ थाने को उनलोगों द्वारा दिया गया. थाना ने अग्निश्मन विभआग को सूचना दी. आग पर बड़ी मुश्किल से काबू पाया गया. आग पर काबू समय रहते अगर नहीं पाया जाता तो कई दुकानें इसकी जद में आ जाती.

धनबाद: जिले के बैंक मोड़ थाना अंतर्गत पुराना बाजार दरी मोहल्ला स्थित चादर, कम्बल की दुकान नरेश टेक्सटाइल में मध्य रात्रि आचनक आग लग गई. आगलगी में दुकान के अंदर रखे सभी समान जलकर खाक हो गए. आग इतनी भयावह थी कि आस पास के दुकानों को भी अपनी जद में ले लेता. बैंक मोड़ थाना को स्थानीय लोगों के द्वारा सूचना दी गई. जिसके बाद अग्निशमन विभाग को आग लगने की जानकारी दी गई. करीब दो घंटे से अधिक समय की मशक्कत के बाद किसी तरह से आग पर काबू पाया जा सका.

ये भी पढ़ें- धनबाद के शिव शक्ति अंबिका अपार्टमेंट में आग, फ्लैट स्वामी का सारा सामान जला

दुकान मालिक को लाखों रुपये के नुकसान होने की बात कही जा रही है

दुकान के अंदर आग लगी थी. साथ पुराना बाजार बहुत ही संकीर्ण क्षेत्र होने के कारण आग में पर काबू पाना अग्निश्मन की टीम के लिए कठिन हो रहा था. आग की लपटें बंद दुकान की सटर से बाहर आ रही थी. जो अग्निशमन के लिये बड़ी मुश्किल खड़ी कर रहा था. स्थानीय लोग और पूलिस जवान ने हिम्मत दिखाते हुए किसी तरह से सटर को तोड़ा. जिसके बाद आग पर काबू पाया जा सका.
ठंड के मौषम के कारण दुकान में कंबल, चादर भारी मात्रा में रखे हुए थे. जिस कारण दुकानदार को लाखों का नुकसान हुआ है.


वहीं, स्थानीय सोहराब खान ने बताया कि आग लगने की सूचना बैंक मोड़ थाने को उनलोगों द्वारा दिया गया. थाना ने अग्निश्मन विभआग को सूचना दी. आग पर बड़ी मुश्किल से काबू पाया गया. आग पर काबू समय रहते अगर नहीं पाया जाता तो कई दुकानें इसकी जद में आ जाती.

Last Updated : Dec 13, 2021, 4:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.