धनबाद: जिले के झरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत लक्ष्मीनिया मोड़ स्थित अंकित केसरी के बैग की दुकान में गुरुवार देर शाम अचानक आग लग गई. आग की लपटें इतनी भयावह थीं कि आसपास की दुकान भी इसकी चपेट में आ गई. स्थानीय लोगों ने आग लगने की सूचना फायर विभाग के साथ-साथ पास के थाना को भी दी.
ये भी पढ़ेंः-योजना भवन की तीसरी मंजिल पर लगी अचानक आग, विभाग के महत्वपूर्ण कागजात जलकर खाक
घंटों के बाद आग पर पाया गया काबू
सूचना मिलते ही दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची और घंटों के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक अंकित केसरी की दुकान में रखें लाखों के सामान जल गए थे. घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने बताया, स्थिति काफी भयावह हो गई थी. वक्त रहते फायर विभाग ने आग पर काबू पा लिया नहीं, तो आसपास की दुकानें भी पूरी तरह जलकर खाक हो जाती.
21 लाख की संपत्ति जलकर खाक
पीड़ित दुकानदार ने बताया कि इस घटना में लगभग 21 लाख की संपत्ति जलकर खाक हो गई. दुकान में आग कैसे लगी इसका पता अभी तक नहीं लग सका है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.