धनबादः जिला में ऐसा पहली बार देखने को मिला है जब एक बिल्ली को जान से मारने और दूसरी बिल्ली की पिटाई कर जख्मी करने के मामले पुलिस से शिकायत की गयी है. प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है. शिकायतकर्ता के द्वारा पुलिस को सीसीटीवी फुटेज भी उपलब्ध कराया गया है. इससे पहले एक कुत्ते की पिटाई मामले में एक युवती द्वारा झरिया थाना में मामला दर्ज कराया गया था. जिसमें मेनका गांधी द्वारा झरिया थाना प्रभारी को फोन करने पर मामला दर्ज हुआ था.
इसे भी पढ़ें- धनबाद में कुत्ते की जान लेने की कोशिश, मेनका गांधी के फोन पर दर्ज हुई प्राथमिकी
धनबाद में बिल्ली की पिटाई पर थाना में एफआईआर दर्ज हुआ है. जिला के जयप्रकाश नगर की रहने वाली कमलेश कुमार की बेटी प्रियंका गुप्ता ने सदर थाना में आवेदन देकर शिकायत की है. प्रियंका गुप्ता ने अपनी शिकायत में कहा है कि 12 फरवरी को उनकी पालतू बिल्ली की कमर की हड्डी क्रूरता पूर्वक मारकर तोड़ दी गयी. जिसका इलाज धनबाद से रांची तक करवाई और इसके ठीक तीन दिन बाद 15 फरवरी को दूसरी बिल्ली को जान से मार दिया गया. प्रियंका गुप्ता का कहना है कि पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद है. उसने इस करतूत का शक वहीं के गार्ड पर जाहिर किया है. शिकायत मिलने के बाद सदर थाना की पुलिस प्रियंका गुप्ता के फ्लैट में पहुंची और सीसीटीवी फुटेज की जांच की. सीसीटीवी में गार्ड डंडा लेकर किसी को मारने जा रहा है. प्रियंका गुप्ता अपने पिता के साथ भूपेंद्र सिंह अपार्टमेंट के दूसरे तल्ले पर रहती है.
प्रियंका गुप्ता ने बताया कि वह 5 सालों से स्ट्रीट डॉग की सेवा कर रही है. आधा दर्जन बिल्लियां और दो कुत्ते का पालन पोषण वह करती है. आवारा कुत्तों का वह भी देखभाल कराती हैं. प्रियंका गुप्ता का कहना है इंसान की तरह ही जानवरों को भी जीने का अधिकार है. मानवता और सच्ची इंसानियत जानवरों की सेवा करने के लिए प्रेरित करती हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस इस मामले कार्रवाई जरूर करेगी. धनबाद में इन दिनों लोगों में पशु क्रूरता के खिलाफ जागरूकता बढ़ रही है. लोग अपने अधिकार और कर्तव्यों का बखूबी इस्तेमाल कर रहें हैं. फिलहाल सदर थाना की पुलिस मामले की जांच कर रही है. गार्ड पर आशंका जाहिर करना सही है या फिर किसी अन्य व्यक्ति ने प्रियंका के पालतू बिल्ली की कमर तोड़ी है और दूसरी बिल्ली की हत्या कर दी है, यह जांच का विषय है.