धनबाद: कोरोना वायरस के कारण पूरे देश में लॉकडाउन घोषित है. लेकिन लोग इसके उल्लंघन करने से बाज नहीं आ रहे हैं. उल्लंघन करने के मामले में कोरबा से धनबाद पहुंचे एक व्यक्ति पर प्राथमिकी दर्ज की गई है.
जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ के कोरबा से सुमंत कुमार सिंह नामक एक व्यक्ति लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए धनबाद पहुंच गया. इसे लेकर उपायुक्त अमित कुमार के निर्देश पर उसके खिलाफ धनबाद के रसरायढेला थाना में अंचल अधिकारी की ओर से प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.
मामला धनबाद के कुसुम विहार इलाके में देखने को मिला. यहां छत्तीसगढ़ के कोरबा में एसईसीएल में कार्यरत सुमंत कुमार नामक इंजीनियर लॉकडाउन तोड़कर धनबाद पहुंचा. जिसके बाद छत्तीसगढ़ सरकार ने झारखंड सरकार को यह सूचना दी और फिर झारखंड सरकार के परिवहन सचिव रवि कुमार ने धनबाद उपायुक्त को उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया.
बिना सूचना के फरार
बता दें कि सुमंत कुमार सिंह धनबाद का निवासी है. कोविड 19 के तहत वह छत्तीसगढ़ के कोरबा में क्वारंनटाइन की अवधि में था, लेकिन वहां से बिना किसी को सूचना दिए भाग निकला, जिसे लेकर धनबाद डीसी अमित कुमार को उसके खिलाफ कार्रवाई करने का पत्राचार किया गया, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई.
प्राथमिकी दर्ज होने के बाद ही पुलिस ने सुमंत को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि गिरफ्तारी के बाद ही उसे जमानत दे दी गई, लेकिन प्रशासन की टीम उस पर कड़ी निगरानी रखे हुए है.