ETV Bharat / state

अवैध कोयला कारोबार में वर्चस्व को लेकर दो गुटों में मारपीट, चार घायल, पुलिस पर गंभीर आरोप - Dhanbad Latest News in Hindi

धनबाद में अवैध कोयला में वर्चस्व को लेकर मारपीट की खबर आई है. जहां दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. घायलों ने धनबाद पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वे शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं करते.

Dhanbad News
Dhanbad News
author img

By

Published : Apr 5, 2022, 2:02 PM IST

Updated : Apr 5, 2022, 2:27 PM IST

धनबाद: जिला में अवैध कोयला कारोबार जोरों से चल रहा है. इसमें वर्चस्व को लेकर खूनी संघर्ष भी हो रहा है. वहीं, अवैध कोयला कारोबार रोकने का प्रयास और विरोध करने वाले लोगों के साथ मारपीट और गोली मारने की धमकी दी जाती है. ताजा मामला कतरास थाना क्षेत्र के चैतूडीह 2 नंबर का है. जहां, सोमवार देर रात अवैध कोयला कारोबार का विरोध करना स्थानीय लोगों को भारी पड़ गया. उनपर जमकर लाठी, डंडे, हॉकी स्टिक बरसाए गए, जिसमें तीन लोग घायल हो गए. पुलिस से कई बार शिकायत के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई. घायल पक्ष ने धनबाद पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

इसे भी पढ़ें: धड़ल्ले से चल रहा है हजारीबाग में अवैध कोयला का व्यापार, 6 माह में 50 से अधिक एफआईआर दर्ज


दूसरे पक्ष से अवैध कोयला लोड करने वाले मजदूर भी इस मारपीट में घायल हुए हैं. इस मारपीट के दौरान दोनों पक्षों के चार लोग घायल हुए हैं, जबकि कई लोगों को चोटें आई हैं. इधर झड़प के दौरान गोली चलने की भी चर्चा है. फिलहाल सभी घायलों का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है. बताया जा रहा है कि अब तक दोनों पक्षों की ओर से पुलिस को लिखित शिकायत नहीं दी गई है. कुछ लोगों ने बताया कि अवैध कोयला कारोबार में वर्चस्व को लेकर यह मारपीट की घटना हुई है.

देखें पूरी खबर
पहले पक्ष के घायल राजू कुम्हार ने कहा कि उसकी रैयती जमीन में खदान खोल अवैध कोयला निकाला जा रहा है. ट्रक में कोयला लोड किया जा रहा था, जिसका विरोध करने पर अवैध कोयला कारोबार चलाने वाले वशिष्ट चौहान, पिंटू चौबे, विक्की डोम, संतोष चौहान, अभिषेख सिंह की ओर से मारपीट की गई. चंचल सिंह ने कहा कि अवैध कोयला कारोबार को रोकने के कारण मारपीट की गई. हवाई फायरिंग भी की गई. उसने बताया कि पुलिस से शिकायत का बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई है. वहीं, अवैध कोयला लोड करने वाले मजदूर रामलखन भुइयां ने कहा कि रात में हर दिन बड़े छोटे वाहनों में कोयला लोडिंग का काम किया जाता है. कोयला वाहन में लोडिंग करते समय कुछ लोगों ने आकर उसके साथ मारपीट की, जिसमें वह घायल हो गया.

धनबाद: जिला में अवैध कोयला कारोबार जोरों से चल रहा है. इसमें वर्चस्व को लेकर खूनी संघर्ष भी हो रहा है. वहीं, अवैध कोयला कारोबार रोकने का प्रयास और विरोध करने वाले लोगों के साथ मारपीट और गोली मारने की धमकी दी जाती है. ताजा मामला कतरास थाना क्षेत्र के चैतूडीह 2 नंबर का है. जहां, सोमवार देर रात अवैध कोयला कारोबार का विरोध करना स्थानीय लोगों को भारी पड़ गया. उनपर जमकर लाठी, डंडे, हॉकी स्टिक बरसाए गए, जिसमें तीन लोग घायल हो गए. पुलिस से कई बार शिकायत के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई. घायल पक्ष ने धनबाद पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

इसे भी पढ़ें: धड़ल्ले से चल रहा है हजारीबाग में अवैध कोयला का व्यापार, 6 माह में 50 से अधिक एफआईआर दर्ज


दूसरे पक्ष से अवैध कोयला लोड करने वाले मजदूर भी इस मारपीट में घायल हुए हैं. इस मारपीट के दौरान दोनों पक्षों के चार लोग घायल हुए हैं, जबकि कई लोगों को चोटें आई हैं. इधर झड़प के दौरान गोली चलने की भी चर्चा है. फिलहाल सभी घायलों का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है. बताया जा रहा है कि अब तक दोनों पक्षों की ओर से पुलिस को लिखित शिकायत नहीं दी गई है. कुछ लोगों ने बताया कि अवैध कोयला कारोबार में वर्चस्व को लेकर यह मारपीट की घटना हुई है.

देखें पूरी खबर
पहले पक्ष के घायल राजू कुम्हार ने कहा कि उसकी रैयती जमीन में खदान खोल अवैध कोयला निकाला जा रहा है. ट्रक में कोयला लोड किया जा रहा था, जिसका विरोध करने पर अवैध कोयला कारोबार चलाने वाले वशिष्ट चौहान, पिंटू चौबे, विक्की डोम, संतोष चौहान, अभिषेख सिंह की ओर से मारपीट की गई. चंचल सिंह ने कहा कि अवैध कोयला कारोबार को रोकने के कारण मारपीट की गई. हवाई फायरिंग भी की गई. उसने बताया कि पुलिस से शिकायत का बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई है. वहीं, अवैध कोयला लोड करने वाले मजदूर रामलखन भुइयां ने कहा कि रात में हर दिन बड़े छोटे वाहनों में कोयला लोडिंग का काम किया जाता है. कोयला वाहन में लोडिंग करते समय कुछ लोगों ने आकर उसके साथ मारपीट की, जिसमें वह घायल हो गया.
Last Updated : Apr 5, 2022, 2:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.