धनबादः निरसा के कुमारधुबी ओपी क्षेत्र के जोगरात में प्रेम प्रसंग को लेकर लड़का और लड़की दोनों के परिवार वालों में जमकर मारपीट हुई. इस मारपीट की घटना में एक बुजुर्ग महिला सहित तीन लोग घायल हो गए हैं. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची है और मामले की छानबीन में जुट गई है.
यह भी पढ़ेंःझरिया इलाके में मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, इलाके में सनसनी
जोगरात के रहने वाले अजय गोराई का चार वर्ष पहले पंचमोहली की लड़की से प्रेम प्रसंग शुरू हुआ था. इसको लेकर दोनों परिवारों के बीच विवाद भी हुआ था. इस विवाद के बाद अजय कमाने के लिए बाहर चला गया और इसी बीच लड़की की शादी हो गई. हालांकि, अजय अपनी प्रेमिका से बातचीत करता रहा. अब कुछ दिनों से अजय गांव में ही रह रहा है.
दोनों आरोपी गिरफ्तार
लड़की के पिता और भाई की नजर अजय पर पड़ी और दोनों ने मिलकर अजय पर लाठी से हमला कर दिया. इस लड़ाई की सूचना अजय की दादी आशा गोराई और दादा सीताराम गोराई को मिली, तो दोनों बचाव के लिए पहुंचे. इस दौरान लड़की के पिता और भाई ने दोनों बुजुर्ग को पिटाई शुरू कर दिया.
कुमारधुबी ओपी के प्रभारी पुरषोत्तम कुमार ने बताया कि शिकायत मिली है. पुलिस ने तीनों घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया हैं. इसके साथ ही आरोपी राजकिशोर पांडे और छोटू पांडे को गिरफ्तार किया गया है.