धनबाद: जिले में माल ढुलाई भाड़े में वृद्धि करने की मांग को लेकर ट्रक मालिकों और ड्राइवरों ने हड़ताल की है. बरमसिया स्थित फूड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया के गोदाम में अनाज की ट्रांसपोटिंग में लगे ट्रक मालिक और ड्राइवर हड़ताल पर हैं.
ये भी पढ़ें-धनबादः आयुष चिकित्सकों ने की सांकेतिक हड़ताल की घोषणा, समान काम के बदले समान वेतन की मांग
ट्रक मालिकों का कहना है कि डीजल के दाम में अप्रत्याशित वृद्धि के बाद भी ठेकेदार की ओर से भाड़ा में वृद्धि नहीं की जा रही है. जब 60 रु प्रति लीटर डीजल था, उस वक्त भी 230 रुपए प्रति टन ढुलाई की जाती थी. उन्होंने कहा कि आज जब डीजल 92 रु प्रतिलीटर है, तब भी 230 रु प्रतिटन ढुलाई की जा रही है. साथ ही तीन महीने का भाड़ा भी ठेकेदार के पास बकाया है. ठेकेदार संजय सिंह को कई बार इस संबंध में अवगत कराया गया, पर ध्यान नहीं दिया, जिसके बाद बाध्य होकर हड़ताल पर जाना पड़ा.
बरमसिया स्थित रेलवे की रैक से एफसीआई गोदाम में अनाज की ढुलाई ट्रकों के जरिए की जाती है. इसके साथ ही गोदाम से विभिन्न प्रखंडों में भी ट्रक के जरिए अनाज की ढुलाई होती है. ट्रक मालिक और ड्राइवर की हड़ताल के कारण सरकारी अनाज के वितरण पर भी इसका असर पड़ने की पूरी संभावना जताई जा रही है.