धनबाद: जिला में रेल प्रबंधन का रेलवे क्वार्टर और भू-भाग पर अतिक्रमण हटाओ अभियान गुरुवार को भी जारी रहा. इसके तहत बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के डायमंड क्रासिंग इलाके में कई क्वार्टर्स पर जबरन कब्जा और जमीन अतिक्रमण मामले में आरपीएफ और रेलवे अधिकारियों ने स्थानीय जिला प्रशासन की मदद से लोगों को बेदखल किया. मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई और स्थानीय लोगों ने इसका जमकर विरोध किया, जिसके बाद अभियान रोक दिया गया.
क्या है स्थानीय लोगों का कहना
स्थानीय लोगों ने कहा कि वह बरसों से इस जमीन पर रहते चले आ रहे हैं और अपना वोट भी डालते हैं. लेकिन वोट के समय पर सभी वोट लेते हैं. लेकिन समस्या सुनने के लिए कोई नहीं आता.
जल्द होगा समस्या का समाधान
वहीं मौके पर पहुंचे आर्टिकल 19 संस्था के संयोजक ने कहा कि जब तक पुनर्वास की व्यवस्था सरकार की ओर से नहीं की जाएगी, यहां से लोग 1 इंच भी नहीं हटेंगे. उन्होंने कहा कि स्थानीय जनप्रतिनिधि को इस समस्या के बारे में अवगत करा दिया गया है. ताकि जल्दी से जल्दी इस समस्या का समाधान हो सके.