ETV Bharat / state

Elephants Herd in Dhanbad: 30-40 हाथियों का झुंड पहुंचा धनबाद, लोगों में दहशत - धनबाद न्यूज

जंगली हाथियों का झुंड झारखंड के विभिन्न जिलों में लगातार उत्पात मचा रहा है. अब खबर मिली है कि 30-40 हाथियों का झुंड धनबाद के टुंडी थाना क्षेत्र पहुंचा है, जिससे ग्रामीणों में दहशत है.

Elephants Herd in Dhanbad
File Photo
author img

By

Published : Feb 23, 2023, 7:09 AM IST

Updated : Feb 23, 2023, 9:17 AM IST

देखें वीडियो

धनबाद: झारखंड के कई जिलों में हाथियों के झुंड ने आतंक मचा रखा है. अब हाथियों का एक झुंड धनबाद भी पहुंच गया है. जिसके बाद ग्रामीणों में भय का माहौल है. हाथियों का झुंड जिले के अति नक्सल प्रभावित, जंगली और पहाड़ी इलाका कहे जाने वाले टुंडी थाना क्षेत्र में पहुंचा है. सूचना मिल रही है कि क्षेत्र में 30 से 40 हाथियों का झुंड पहुंचा हुआ है.

ये भी पढ़ें: Elephant Terror In Ranchi: कहां गया गजराज! रांची में हाथी के आतंक का साइड इफेक्ट, देखिए ग्राउंड रिपोर्ट

हालांकि, अभी तक किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है. वन विभाग के अधिकारी और सभी प्रशासनिक अधिकारी लोगों से एहतियात बरतने की अपील कर रहे हैं. साथ-साथ वे हाथियों के झुंड पर नजर बनाए हुए हैं. ईटीवी भारत से बात करते हुए टुंडी थाना प्रभारी शारदा रंजन सिंह ने बताया कि 30 से 40 हाथियों का एक झुंड धनबाद जिले के टुंडी थाना क्षेत्र के दो-मुंडा पहाड़ी के आस-पास पर पहुंचा है. उन्होंने बताया कि आस-पड़ोस के रहने वाले सभी लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है. साथ ही साथ वन विभाग के अधिकारी और पुलिस विभाग के पदाधिकारी भी हाथियों पर नजर बनाए हुए हैं. उन्होंने ने कहा कि जल्द से जल्द लोगों को इस समस्या से निजात दिलाने का प्रयास किया जा रहा है.

गौरतलब है कि हाथियों के झुंड राज्य में अब तक कई लोगों की जान ले चुकी है. बीते कुछ दिनों की ही बात करें तो पूरे राज्यभर में हाथियों ने तांडव मचा रखा है. इन जंगली हाथियों ने लोहरदगा, लातेहार, जामताड़ा और रांची के ग्रामीण इलाकों में 3-4 दिन में 10 से अधिक लोगों की जानें ले ली. इससे पहले हाथियों का झुंड हजारीबाग में था, वहां एक शख्स हाथी के हमले का शिकार हो गया था. ऐसे में धनबाद में भी हाथियों के झुंड की आने की सूचना पर लोगों में दहशत है. खासकर धनबाद का टूंडी इलाका हाथियों के झुंड के लिए काफी संवेदनशील रहा है और टुंडी इलाके में लगातार हाथियों के झुंड ने कई लोगों की जानें भी ली है.

देखें वीडियो

धनबाद: झारखंड के कई जिलों में हाथियों के झुंड ने आतंक मचा रखा है. अब हाथियों का एक झुंड धनबाद भी पहुंच गया है. जिसके बाद ग्रामीणों में भय का माहौल है. हाथियों का झुंड जिले के अति नक्सल प्रभावित, जंगली और पहाड़ी इलाका कहे जाने वाले टुंडी थाना क्षेत्र में पहुंचा है. सूचना मिल रही है कि क्षेत्र में 30 से 40 हाथियों का झुंड पहुंचा हुआ है.

ये भी पढ़ें: Elephant Terror In Ranchi: कहां गया गजराज! रांची में हाथी के आतंक का साइड इफेक्ट, देखिए ग्राउंड रिपोर्ट

हालांकि, अभी तक किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है. वन विभाग के अधिकारी और सभी प्रशासनिक अधिकारी लोगों से एहतियात बरतने की अपील कर रहे हैं. साथ-साथ वे हाथियों के झुंड पर नजर बनाए हुए हैं. ईटीवी भारत से बात करते हुए टुंडी थाना प्रभारी शारदा रंजन सिंह ने बताया कि 30 से 40 हाथियों का एक झुंड धनबाद जिले के टुंडी थाना क्षेत्र के दो-मुंडा पहाड़ी के आस-पास पर पहुंचा है. उन्होंने बताया कि आस-पड़ोस के रहने वाले सभी लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है. साथ ही साथ वन विभाग के अधिकारी और पुलिस विभाग के पदाधिकारी भी हाथियों पर नजर बनाए हुए हैं. उन्होंने ने कहा कि जल्द से जल्द लोगों को इस समस्या से निजात दिलाने का प्रयास किया जा रहा है.

गौरतलब है कि हाथियों के झुंड राज्य में अब तक कई लोगों की जान ले चुकी है. बीते कुछ दिनों की ही बात करें तो पूरे राज्यभर में हाथियों ने तांडव मचा रखा है. इन जंगली हाथियों ने लोहरदगा, लातेहार, जामताड़ा और रांची के ग्रामीण इलाकों में 3-4 दिन में 10 से अधिक लोगों की जानें ले ली. इससे पहले हाथियों का झुंड हजारीबाग में था, वहां एक शख्स हाथी के हमले का शिकार हो गया था. ऐसे में धनबाद में भी हाथियों के झुंड की आने की सूचना पर लोगों में दहशत है. खासकर धनबाद का टूंडी इलाका हाथियों के झुंड के लिए काफी संवेदनशील रहा है और टुंडी इलाके में लगातार हाथियों के झुंड ने कई लोगों की जानें भी ली है.

Last Updated : Feb 23, 2023, 9:17 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.