धनबाद: जिले में एक 21 वर्षीय प्राइवेट बिजली मिस्त्री की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई. जानकारी के अनुसार बिजली मिस्त्री बिना बिजली काटे ही पोल पर चढ़कर कनेक्शन का काम कर रहा था, जिसके कारण उसे करंट लग गया. बिजली मिस्त्री की मौत के बाद लोगों ने प्रशासन से मुआवजे की मांग कर हंगामा किया. इस मामले में ग्रामीणों से टेक्नो कंपनी के ठेकेदार पर लापरवाही से काम कराने का भी आरोप लगाया है.
टुंडी के पुरनाडीह केसका में मुन्ना कुमार साव एक घर में मीटर लगाने का काम कर रहा था. मीटर लगाने के बाद वह बिजली के पोल पर कनेक्शन करने के लिए चढ़ा. इसी दौरान वह करंट की चपेट में आ गया, जिसके बाद लोगों ने उसे आनन-फानन में पीएमसीएच लाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.
इसे भी पढ़ें:- आंगनबाड़ी सेविकाओं पर लाठीचार्ज का जेएमएम ने किया विरोध, फूंका सीएम का पुतला
मुन्ना कुमार साव की मौत के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और पीएमसीएच के इमरजेंसी परिसर के बाहर जमकर प्रदर्शन किया. लोगों ने मृतक के परिजन को मुआवजा दिलाने की मांग की. स्थानीय लोगों का कहना है कि टेक्नो कंपनी के ठेकेदार की लापरवाही के कारण मुन्ना कुमार की मौत हुई है.