ETV Bharat / state

करोड़ों की ड्रिल मशीन खदान में गिरी, ऑपरेटर ने ऐसे बचाई जान - झारखंड न्यूज

धनबाद में एक बड़ा हादसा होने से टल गया. घटना जिले के जमुनिया कोलयरी की है, जहां पानी के तेज बहाव में करोड़ों की ड्रील मशीन खदान में लुढ़ककर ओबी में लटक गई. इस हादसे में दो ऑपरेटरों ने भाग कर अपना जान बचाई.

करोड़ों की ड्रिल मशीन खाई में गिरी
author img

By

Published : Aug 1, 2019, 2:04 PM IST

धनबाद: बाघमारा के बीसीसीएल ब्लॉक-2 के बीओसीपी माइंस के जमुनिया कोलयरी में ड्रिल मशीन पानी के तेज बहाव में लुढ़क गई और लुढ़कते हुए लगभग 15 फीट गहरी खाई के पास ओबी में लटक गई. इस दुर्घटना में ऑपरेटर सुरेश मांझी और ऑपरेटर मनोज वेलदार ने भाग कर किसी तरह जान बचाई. इस हादसे में दोनों ऑपरेटर बाल-बाल बच गए.

देखें पूरी खबर

ड्रील करने के लिए किया गया था इस्तेमाल
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि शिफ्ट इंचार्ज संजीव कुमार की दिशा-निर्देश पर ड्रिल मशीन को 10 नंबर सीम में ड्रील करने के लगाया गया था. इस दौरान जमा पानी के बहाव से जैक के सहारे खड़ी ड्रिल मशीन पलटने लगी.

करोड़ों रुपये की थी ड्रील मशीन
इस दौरान ड्रील में बैठे ऑपरेटर सुरेश ने कूद कर अपनी जान बचाई, जबकि दूसरा ऑपरेटर मनोज करवट लेते मशीन के नीचे से भाग कर जान बचाई. इस हादसे में करोड़ों रुपये की मशीन पलटने के बाद जमीन से बीस फिट ऊपर ओबी में लटक गई. दुर्घटना की सूचना मिलने पर पीओ विनोद पान्डेय, मैनेजर अरविंद कुमार, एरिया सेफ्टी इंचार्ज विंध्याचल सिंह, डी हाजरा सहित अन्य प्रबंधकीय टीम मौके पर पहुंचे और फंसे मशीन को निकालने का प्रयास करने लगे.

ब्लॉक-2 में हमेशा होती रहती है ऐसी दुर्घटना
वहीं, पीओ विनोद पांडे ने बताया कि ड्रिल मशीन हादसे का शिकार हुई है, लेकिन इससे कोई हताहत नहीं हुई है. उसने बताया कि मशीन निकालने का प्रयास किया जा रहा है. बता दें कि ब्लॉक-2 में हमेशा दुर्घटना होती रहती है. बाबजूद इसके बीसीसीएल प्रबंधन नियमों को ताक पर रख कर कोयला उत्पादन करवाने में लगी रहता है.

धनबाद: बाघमारा के बीसीसीएल ब्लॉक-2 के बीओसीपी माइंस के जमुनिया कोलयरी में ड्रिल मशीन पानी के तेज बहाव में लुढ़क गई और लुढ़कते हुए लगभग 15 फीट गहरी खाई के पास ओबी में लटक गई. इस दुर्घटना में ऑपरेटर सुरेश मांझी और ऑपरेटर मनोज वेलदार ने भाग कर किसी तरह जान बचाई. इस हादसे में दोनों ऑपरेटर बाल-बाल बच गए.

देखें पूरी खबर

ड्रील करने के लिए किया गया था इस्तेमाल
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि शिफ्ट इंचार्ज संजीव कुमार की दिशा-निर्देश पर ड्रिल मशीन को 10 नंबर सीम में ड्रील करने के लगाया गया था. इस दौरान जमा पानी के बहाव से जैक के सहारे खड़ी ड्रिल मशीन पलटने लगी.

करोड़ों रुपये की थी ड्रील मशीन
इस दौरान ड्रील में बैठे ऑपरेटर सुरेश ने कूद कर अपनी जान बचाई, जबकि दूसरा ऑपरेटर मनोज करवट लेते मशीन के नीचे से भाग कर जान बचाई. इस हादसे में करोड़ों रुपये की मशीन पलटने के बाद जमीन से बीस फिट ऊपर ओबी में लटक गई. दुर्घटना की सूचना मिलने पर पीओ विनोद पान्डेय, मैनेजर अरविंद कुमार, एरिया सेफ्टी इंचार्ज विंध्याचल सिंह, डी हाजरा सहित अन्य प्रबंधकीय टीम मौके पर पहुंचे और फंसे मशीन को निकालने का प्रयास करने लगे.

ब्लॉक-2 में हमेशा होती रहती है ऐसी दुर्घटना
वहीं, पीओ विनोद पांडे ने बताया कि ड्रिल मशीन हादसे का शिकार हुई है, लेकिन इससे कोई हताहत नहीं हुई है. उसने बताया कि मशीन निकालने का प्रयास किया जा रहा है. बता दें कि ब्लॉक-2 में हमेशा दुर्घटना होती रहती है. बाबजूद इसके बीसीसीएल प्रबंधन नियमों को ताक पर रख कर कोयला उत्पादन करवाने में लगी रहता है.

Intro:स्लग -- ड्रिल मशीन पानी के तेज बहाव में खाई में गिरी, ओबी में लटकी,ऑपरेटर ने कूद कर बचाई अपनी जान
एंकर-- बाघमारा के बीसीसीएल ब्लॉक दो के बीओसीपी माईनस के जमुनिया कोलयरी में करोड़ो की ड्रिल मशीन 862 पानी के तेज बहाव में लुढ़कते हुए लगभग 15 फीट गहरी खाई में गिरते हुए बीच मे ओबी में लटक गई।इस दुर्घटना में ऑपरेटर सुरेश मांझी ने किसी तरह कूद कर अपनी जान को बचाया।वही दूसरा ऑपरेटर मनोज वेलदार गिरते ड्रिल मशीन के नीचे से भाग कर जान बचाया।दोनो ऑपरेटर बाल बाल इस दुर्घटना में बच गए।घटना के विषय मे बताया जा रहा है कि शिफ्ट इंचार्ज संजीव कुमार के दिशा निर्देश पर ड्रिल मशीन 862 को 10 नम्बर सीम में ड्रील करने के लगाया गया था।इस दौरान जमा पानी का बहाव ड्रील मशीन के पास पहुच गया।ड्रील मशीन जक के सहारे खड़ा किया गया था जो पानी के तेज बहाव में जक की मिट्टी को अपने साथ बहा दिया।जिससे जक का मिट्टी खिसक गया।जक के सहारे खड़ी ड्रील मशीन करवट लेते हुए पलटने लगी।जिसके बाद केबिन में बैठे ऑपरेटर सुरेश कूद कर अपनी जान को बचाया।दूसरा ऑपरेटर मनोज करवट लेते मशीन के नीचे से भाग कर जान को बचाया।करोड़ो रूपये का मशीन पलटते हुए नीचे 15 फिट खाई में गिर गया।जमीन से बीस फिट ऊपर ओबी में लटक गया।दुर्घटना की सूचना मिलने पर पीओ विनोद पान्डेय,मैनेजर अरविंद कुमार,एरिया सेफ्टी इंचार्ज एरिया सेफ्टी इंचार्ज विंध्याचल सिंह, डी हाजरा सहित अन्य प्रबंधकीय टीम मौके पर पहुंचे।फसे मशीन को निकालने का प्रयास करने लगे।डोजर व क्रेन के जरिए मशीन को उठाने का कार्य करने लगे।लेकिन पानी के बहाव के कारण मशीन निकालने में प्रबंधन को परेशानी का सामना करना पड़ रहा रहा था। Body:वही ऑपरेटर सुरेश मांझी तथा मनोज वेलदार ने बताया कि सेफ्टी के बिना ऐसे स्थानों में मशीन को लगाने का आदेश प्रबंधन देती है जहाँ जान जोखिम में रहता है।आज को घटना इसका प्रमाण है।अब तक मेरा हाथ पांव कांप रहा है।प्रबंधन दवाब में काम करवाती है।पीओ विनोद पान्डेय ने बताया कि ड्रिल मशीन दुर्घटना हुई है।कोई हताहत नही हुई है।मशीन को निकालने का प्रयास किया जा रहा है।ऑपरेटर से बात किया गया है।किसी तरह की चोट नही आई है।
बाइट -- सुरेश मांझी(ऑपरेटर 1st)ब्लू शर्ट गमछा में
बाइट -- मनोज वेलदार(ऑपरेटर 2nd)गुलाबी शर्ट
बाइट -- विनोद पान्डेय(पीओ,बीओसीपी,बीसीसीएल)वाहन में बैठा हुआConclusion:(हमेसा ब्लॉक दो में होती दुर्घटना)ब्लॉक दो में हमेसा दुर्घटना होती है।लेकिन बीसीसीएल प्रबंधन इससे कोई सीख नही लेती।नियमो को ताख में रख कर कोयला उत्पादन करवाने में लगी रहती है।कर्मियों की जान जोखिम में डालने से परहेज नही करती।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.