धनबादः कोयलांचल में निजी अस्पतालों की मनमानी थमने का नाम नहीं ले रही है. आए दिन निजी अस्पतालों से लापरवाही के मामले सामने आते रहते हैं. ताजा मामले में सरायढेला थाना क्षेत्र के कार्मिक नगर स्थित जिम्स अस्पताल में इलाज के दौरान एक महिला की मौत हो गई. जिसके बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया. घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस अस्पताल पहुंची और परिजनों को शांत करवाया.
क्या है पूरा मामला
घटना में झरिया इलाके के भौरा चार नंबर की रहने वाली रुखसाना खातून नाम की एक महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अस्पताल में इंजेक्शन देने के बाद महिला की कुछ ही घंटों में मौत हो गई. परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर के गलत इंजेक्शन देने के कारण महिला की मौत हो गई. परिजन डॉक्टरों पर कार्रवाई की मांग करते हुए हंगामा करने लगे. सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला. तब तक अस्पताल के सभी कर्मचारी और चिकित्सक फरार हो चुके थे. वहीं परिजनों ने सरायढेला थाने की पुलिस को लिखित आवेदन देकर डॉक्टर पर उचित कार्रवाई की मांग की है. जांच के लिए पहुंचे थाने के एएसआई ममता कुमारी ने उचित जांच का आश्वासन भी दिया है.
ये भी पढ़ें- मंदी की मार झेल रही औद्योगिक राजधानी, वाहनों की खरीद बिक्री पर भी पड़ा असर
पहले भी अस्पताल पर लग चुके है लापरवाही का आरोप
बता दें कि, इससे पहले भी जिम्स अस्पताल पर लापरवाही के आरोप लग चुके हैं. बीते 12 अगस्त को भी आयुष्मान योजना के तहत भर्ती मरीज के साथ इलाज में लापरवाही का मामला सामने आया था. जिसको कवर करने गए ईटीवी भारत के संवाददाता के साथ बदसलूकी भी की गई थी. उस मामले में जिला प्रशासन ने जांच का उचित आश्वासन भी दिया था लेकिन, उसके बाद भी जांच के नाम पर सिर्फ लीपापोती ही हुई और कोई कार्रवाई नहीं की गई.