धनबाद: जिले की स्वास्थ्य और शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने पर जोर दिया जा रहा है. जिससे अंतिम व्यक्ति तक इसका लाभ पहुंच सकें. उपायुक्त उमा शंकर सिंह के निर्देश पर स्वास्थ्य और शिक्षा पर डिस्ट्रिक्ट विजन प्लान 2023 तैयार किया गया है. इसके संबंध में अहम बैठक सोमवार को टाउन हॉल में की जाएगी.
डिस्ट्रिक्ट विजन प्लान 2023 को लेकर उपायुक्त सोमवार 1 फरवरी 2021 को न्यू टाउन हॉल में स्वास्थ्य एवं शिक्षा विभाग की अलग-अलग बैठक करेंगे. स्वास्थ्य और शिक्षा के डिस्ट्रिक्ट विजन प्लान 2023 के संबंध में उपायुक्त ने बताया कि प्रोजेक्ट मॉनिटरिंग यूनिट-डीएमएफटी ने स्वास्थ्य और शिक्षा में सुधार के लिए व्यापक रूप से अनुसंधान किया है. साथ ही फिल्ड विजिट कर विशेषज्ञ से परामर्श कर विजन प्लान तैयार किया है.
ये भी पढ़े- देवघर में 13 साइबर अपराधी गिरफ्तार, कई सामान बरामद
स्वास्थ्य विभाग की बैठक सुबह 11:30 से 12:30 बजे तक तथा शिक्षा विभाग की बैठक 12:30 से 1:30 बजे तक न्यू टाउन हॉल में की जाएगी.