ETV Bharat / state

धनबाद: चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त को जूता और कपड़ा दुकान खुलवाने के लिए सौंपा ज्ञापन - District Chamber submitted memorandum to DC

बैंक मोड़ के पास स्थित चेंबर ऑफ कॉमर्स के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज उपायुक्त से मुलाकात की है. इस दौरान उन्होंने जूता दुकान और कपड़ा दुकान खुलवाने को लेकर उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा है.

District Chamber submitted memorandum to DC to open shoe and cloth shop in dhanbad
जिला चैंबर ने उपायुक्त को जूता और कपड़ा दुकान खुलवाने के लिए सौंपा ज्ञापन
author img

By

Published : Jun 11, 2020, 6:18 PM IST

धनबाद: वैश्विक महामारी कोविड-19 के कारण जारी किए गए लॉकडाउन 5.1 में कई दुकानों को खोल दिया गया है. इस बीच बैंक मोड़ के पास स्थित चेंबर ऑफ कॉमर्स के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज उपायुक्त अमित कुमार से मुलाकात की और उन्हें जूता और कपड़ा दुकान खुलवाने को लेकर ज्ञापन सौंपा.

प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंपकर कपड़ा और जूता दुकान सहित अन्य दुकानों को समयाबद्ध तरीके से या अल्टरनेट दिन पर खोलने की अनुमति देने की मांग की है. साथ ही कई दिनों से बंद पड़े दुकानों की साफ-सफाई करने का अनुमति देने का भी आग्रह किया है.

पढ़ें:SPECIAL: कोरोना काल में रिसेट हो रहा पर्यावरण, बायोमेडिकल वेस्ट से संक्रमण का डबल अटैक


उपायुक्त ने कहा कि चेंबर की मांगो पर राज्य सरकार के द्वारा दिशा निर्देश प्राप्त होने पर ही कुछ विचार किया जा सकता है. साथ ही उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस को अभी काबू में करना अतिआवश्यक है. अगर दुकानों की साफ सफाई करने की भी अनुमति दी जाएगी. तब भी अनावश्यक रूप से दुकान पर भीड़ होने से इंकार नहीं किया जा सकता, जो कि वर्तमान समय में कदापि उचित नहीं है.

बता दें, तीन महीने से जारी किए गए लॉकडाउन के बाद देश में कुछ चीजों को छोड़कर सभी चीजों को चरणबद्ध तरीके से खोला जा चुका है. लेकिन लॉकडाउन अभी भी खत्म नहीं हुआ है पूरे भारत में लॉकडाउन 31 जून तक कर दिया गया है. लॉकडाउन का असर अभी कंटेनमेंट क्षेत्रों में ज्यादा देखने को मिल रहा है. कोरोना का खतरा अभी भी देश में तेजी से फैल रहा है. कोरोना से मौत के आंकड़ो में भी तेजी आई है.

धनबाद: वैश्विक महामारी कोविड-19 के कारण जारी किए गए लॉकडाउन 5.1 में कई दुकानों को खोल दिया गया है. इस बीच बैंक मोड़ के पास स्थित चेंबर ऑफ कॉमर्स के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज उपायुक्त अमित कुमार से मुलाकात की और उन्हें जूता और कपड़ा दुकान खुलवाने को लेकर ज्ञापन सौंपा.

प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंपकर कपड़ा और जूता दुकान सहित अन्य दुकानों को समयाबद्ध तरीके से या अल्टरनेट दिन पर खोलने की अनुमति देने की मांग की है. साथ ही कई दिनों से बंद पड़े दुकानों की साफ-सफाई करने का अनुमति देने का भी आग्रह किया है.

पढ़ें:SPECIAL: कोरोना काल में रिसेट हो रहा पर्यावरण, बायोमेडिकल वेस्ट से संक्रमण का डबल अटैक


उपायुक्त ने कहा कि चेंबर की मांगो पर राज्य सरकार के द्वारा दिशा निर्देश प्राप्त होने पर ही कुछ विचार किया जा सकता है. साथ ही उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस को अभी काबू में करना अतिआवश्यक है. अगर दुकानों की साफ सफाई करने की भी अनुमति दी जाएगी. तब भी अनावश्यक रूप से दुकान पर भीड़ होने से इंकार नहीं किया जा सकता, जो कि वर्तमान समय में कदापि उचित नहीं है.

बता दें, तीन महीने से जारी किए गए लॉकडाउन के बाद देश में कुछ चीजों को छोड़कर सभी चीजों को चरणबद्ध तरीके से खोला जा चुका है. लेकिन लॉकडाउन अभी भी खत्म नहीं हुआ है पूरे भारत में लॉकडाउन 31 जून तक कर दिया गया है. लॉकडाउन का असर अभी कंटेनमेंट क्षेत्रों में ज्यादा देखने को मिल रहा है. कोरोना का खतरा अभी भी देश में तेजी से फैल रहा है. कोरोना से मौत के आंकड़ो में भी तेजी आई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.