ETV Bharat / state

धनबाद: मीडियाकर्मियों के बीच मास्क और सेनेटाइजर का वितरण - धनबाद में मीडियाकर्मी दिन रात कर रहे ड्यूटी

धनबाद में मीडियाकर्मी फील्ड में समाचार संकलन करने के दौरान मीडियाकर्मियों को संक्रमण का खतरा मंडराते रहता है. इसी क्रम में जिले के रणधीर वर्मा चौक पर हैंड सेनेटाइजर और मास्क का वितरण किया गया.

Distribution of masks and sanitizers among media persons in Dhanbad
धनबाद में मीडियाकर्मियों के बीच मास्क और सेनेटाइजर का वितरण
author img

By

Published : Jul 24, 2020, 3:16 PM IST

धनबाद: जिले में मीडियाकर्मी भी कोरोना वॉरियर्स की तरह कार्य कर रहे हैं. फील्ड में समाचार संकलन करने के दौरान मीडियाकर्मियों को संक्रमण का खतरा मंडराते रहता है. पिछले दिनों कुछ मीडियाकर्मी पॉजिटिव होने के कोविड अस्पताल से ठीक होकर अपने घर के लिए रवाना हो गए हैं. लेकिन चिंता की लकीरें अब भी मौजूद हैं. इसी के मद्देनजर मीडियाकर्मियों को संक्रमण से बचाव के लिए आज बीकेटी टायर और कृष्णा इंडस्ट्रीज की ओर से जिले के रणधीर वर्मा चौक पर हैंड सेनेटाइजर और मास्क का वितरण किया गया.

ये भी पढ़ें: कोरोना के इलाज में तेजी लाए सरकार, वरना बद से बदतर होंगे हालात: झारखंड हाई कोर्ट


करीब 200 पीस मास्क और सेनेटाइजर का वितरण कंपनी की ओर से किया गया है. कंपनी के पदाधिकारियों ने कहा कि डॉक्टर और पुलिस की तरह ही मीडियाकर्मी भी कोरोना वॉरियर्स के रूप में काम कर रहें हैं. कोरोना काल में फेक न्यूज और अफवाहों से बचाने की जिम्मेदारी मीडियाकर्मियों ने अपने कंधो के ऊपर ले रखी है. ऐसे में मीडियाकर्मियों की सुरक्षा बेहद जरूरी है. लोकतंत्र के चौथे स्तंभ सुरक्षित रहने के साथ ही आम जनमानस भी संक्रमण से सुरक्षित रहे इसकी कामना कंपनी के पदाधिकारियों ने की है.

466 पहुंची संक्रमितों की संख्या

कोरोना धनबाद जिला में विस्फोटक रूप ले चुका है. जिला के कतरास इलाके में एक परिवार को कोरोना ने तहस-नहस कर दिया. महज 15 दिन के भीतर परिवार के 6 सदस्य की मौत हो गई, जिसके बाद पूरे कोयलांचल में हड़कंप मचा हुआ है. जिला में कुल कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 466 है. इसमें से 185 कोरोना वायरस के मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और उनको घर भेज दिया गया है. वहीं, जिला में अब तक 12 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, धनबाद में कुल एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 281 है. झारखंड की बात करें तो झारखंड में गुरुवार को कुल 489 मामले आए हैं. राज्य में सक्रिय केस की संख्या बढ़कर 3,927 हो गई है. कोरोना के कुल मामले 7,250 हो गए हैं. इनमें कुल 3,254 लोग स्‍वस्‍थ भी हो चुके हैं. वहीं राज्य में कोरोना से अब तक 71 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, जिले में 20 जुलाई को बाघमारा बीसीसीएल हॉस्पिटल कॉलोनी में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला था. पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद से कॉलोनी में रहने वाले लोग और आसपास के लोग डरे हुए हैं.

धनबाद: जिले में मीडियाकर्मी भी कोरोना वॉरियर्स की तरह कार्य कर रहे हैं. फील्ड में समाचार संकलन करने के दौरान मीडियाकर्मियों को संक्रमण का खतरा मंडराते रहता है. पिछले दिनों कुछ मीडियाकर्मी पॉजिटिव होने के कोविड अस्पताल से ठीक होकर अपने घर के लिए रवाना हो गए हैं. लेकिन चिंता की लकीरें अब भी मौजूद हैं. इसी के मद्देनजर मीडियाकर्मियों को संक्रमण से बचाव के लिए आज बीकेटी टायर और कृष्णा इंडस्ट्रीज की ओर से जिले के रणधीर वर्मा चौक पर हैंड सेनेटाइजर और मास्क का वितरण किया गया.

ये भी पढ़ें: कोरोना के इलाज में तेजी लाए सरकार, वरना बद से बदतर होंगे हालात: झारखंड हाई कोर्ट


करीब 200 पीस मास्क और सेनेटाइजर का वितरण कंपनी की ओर से किया गया है. कंपनी के पदाधिकारियों ने कहा कि डॉक्टर और पुलिस की तरह ही मीडियाकर्मी भी कोरोना वॉरियर्स के रूप में काम कर रहें हैं. कोरोना काल में फेक न्यूज और अफवाहों से बचाने की जिम्मेदारी मीडियाकर्मियों ने अपने कंधो के ऊपर ले रखी है. ऐसे में मीडियाकर्मियों की सुरक्षा बेहद जरूरी है. लोकतंत्र के चौथे स्तंभ सुरक्षित रहने के साथ ही आम जनमानस भी संक्रमण से सुरक्षित रहे इसकी कामना कंपनी के पदाधिकारियों ने की है.

466 पहुंची संक्रमितों की संख्या

कोरोना धनबाद जिला में विस्फोटक रूप ले चुका है. जिला के कतरास इलाके में एक परिवार को कोरोना ने तहस-नहस कर दिया. महज 15 दिन के भीतर परिवार के 6 सदस्य की मौत हो गई, जिसके बाद पूरे कोयलांचल में हड़कंप मचा हुआ है. जिला में कुल कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 466 है. इसमें से 185 कोरोना वायरस के मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और उनको घर भेज दिया गया है. वहीं, जिला में अब तक 12 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, धनबाद में कुल एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 281 है. झारखंड की बात करें तो झारखंड में गुरुवार को कुल 489 मामले आए हैं. राज्य में सक्रिय केस की संख्या बढ़कर 3,927 हो गई है. कोरोना के कुल मामले 7,250 हो गए हैं. इनमें कुल 3,254 लोग स्‍वस्‍थ भी हो चुके हैं. वहीं राज्य में कोरोना से अब तक 71 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, जिले में 20 जुलाई को बाघमारा बीसीसीएल हॉस्पिटल कॉलोनी में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला था. पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद से कॉलोनी में रहने वाले लोग और आसपास के लोग डरे हुए हैं.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.