धनबादः उपायुक्त उमा शंकर सिंह के निर्देश पर स्वच्छ भारत मिशन, ग्रामीण फेज-2 के अंतर्गत 15 अगस्त तक हर प्रखंड और ग्राम पंचायत में गंदगी मुक्त भारत अभियान का आयोजन किया जा रहा है. अभियान के तहत सभी ग्राम पंचायतों में श्रमदान द्वारा सरकारी भवन की साफ-सफाई, कोविड-19 के बचाव के लिए दिवाल लेखन के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें- DIG कोल्हान के नाम पर फर्जी प्रोफाइल बनाकर मांगे पैसे, दूसरी बार बनाया फेक FB आईडी
12 से 15 अगस्त तक कई कार्यक्रम होंगे आयोजित
इस संबंध में उपायुक्त उमा शंकर सिंह ने बताया कि अभियान की अगली कड़ी में 12 अगस्त को श्रमदान के माध्यम से ग्राम स्तर पर पौधरोपण कार्यक्रम, 13 अगस्त को विद्यालय के छात्र-छात्राओं के लिए गंदगी मुक्त भारत विषय पर ऑनलाइन पेंटिंग प्रतियोगिता और गंदगी मुक्त मेरा गांव विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. 14 अगस्त को सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में साफ-सफाई और सेनेटाइजेशन किया जाएगा. 15 अगस्त, स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ओडीएफ प्लस की घोषणा के लिए ग्राम स्तर पर आम सभा की जाएगी.