धनबाद: भाजपा के बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो की पत्नी सावित्री देवी ने धनबाद नगर निगम चुनाव (Dhanbad Municipal Corporation elections) में मेयर पद के लिए अपनी उम्मीदवारी की घोषणा कर दी है. ढुल्लू के चिर परिचित प्रतिद्वंदी विजय झा की पत्नी डॉ शिवानी झा भी मेयर पद पर चुनाव लड़ने की घोषणा कर चुकी हैं. सूत्रों कि माने तो विजय झा की पत्नी को पटखनी देने के लिए ही ढुल्लू महतो की पत्नी चुनाव मैदान में उतरी हैं.
ये भी पढ़ें: झारखंड में दो से अधिक संतानों वाले लोग नहीं लड़ सकेंगे नगर निकाय चुनाव, आयोग ने जारी किया आदेश
धनबाद नगर निगम के चुनाव में बात सावित्री देवी की करें तो पिछले नगर निगम चुनाव में भी उन्होंने मेयर पद पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर ली थी, लेकिन भाजपा के बड़े नेताओं से मिले दबाव के बाद पति ढुल्लू महतो के कहने पर उन्होंने चुनाव लड़ने के मन को बदल दिया था और अपनी उम्मीदवारी वापस ले ली थी. लेकिन इस बार पूरे दमखम के साथ सावित्री देवी चुनावी रण में कूदने का मन बना चुकी हैं. धनबाद जिला परिषद के अधिकांश सदस्य और अध्यक्ष उनके समर्थन में मौजूद रहे. सावित्री देवी ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि पिछले दोनों मेयर का कार्यकाल को संतोषजनक नहीं कहा जा सकता. वह ट्रैफिक व्यवस्था के साथ-साथ निगम क्षेत्र में सर्वांगीण विकास के लिए कार्य करेंगी.
झारखंड में कुल 48 नगर निकाय हैं. इनमें नौ नगर निगम, 20 नगर परिषद और 19 नगर पंचायत हैं. इन 48 नगर निकायों में से 12 में वर्ष 2020 में ही चुनाव प्रस्तावित था. इन 12 नगरपालिकाओं में 04 नवगठित नगर पंचायत शामिल थे. इसके अलावा 34 नगरपालिकाओं का कार्यकाल अप्रैल 2023 में समाप्त हो रहा है.