धनबाद: जिला के कतरास इलाके के रहने वाले अंकित ने पटना एम्स में स्वदेशी वैक्सीन ट्रायल में हिस्सा लेकर धनबाद को गौरवांवित किया है. पहला टीका 14 दिसंबर को लगा था, वहीं सोमवार को अंकित को दूसरा डोज भी दे दिया गया है. ईटीवी भारत से बात करते हुए उन्होंने कहा कि हम बिल्कुल पूरी तरह से स्वस्थ हैं और हमें किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं है.
पटना एम्स में हो रहा परीक्षण
इससे पहले 14 दिसंबर को पटना एम्स में कागजी प्रक्रिया पूरी करते हुए अंकित राजगढ़िया ने सभी बातों में देशहित में साथ खड़े रहने की बात कही और योगदान दिया. पटना एम्स की ओर से दिए गए फॉर्म में सभी बातें स्पष्ट रूप से बताई गई, क्या नुकसान है, इसका शरीर क्या प्रभाव पर पड़ सकता है और यह कोई जरूरी नहीं यह नुकसान हो ही, यह महज जानकारी है. इस जानकारी के बाद भी अपना हौसला ना खोते हुए उन्होंने ट्रायल में हिस्सा लिया.
इसे भी पढ़ें- पेयजल आपूर्ति योजना की समीक्षा, काम की धीमी गति देख भड़के डीसी
प्रेरित होकर दोस्तों ने भी लिया ट्रायल में हिस्सा
अंकित राजगढ़िया ने बताया कि आज देशहित में स्वदेशी वेक्सीन के ट्रायल का दोनों डोज में सफलता पूर्वक योगदान देकर खुद को सौभाग्यशाली महसूस कर रहा हूं. अंकित राजगढ़िया के इस बहुमूल्य योगदान से उनके परिवार में उनकी मां, भाई और दोस्त सभी का काफी खुश हैं. उनके मित्र चतर्भुज कुमार और विवेक बर्णवाल ने भी वैक्सीन का दूसरा डोज पटना एम्स में लिया. अंकित राजगढ़िया से प्रेरणा लेकर उनके मित्र भी बाद में वैक्सीन ट्रायल में हिस्सा लेने पटना एम्स गए थे.