ETV Bharat / state

स्वदेशी वैक्सीन ट्रायल में अंकित ने लिया दूसरा डोज, दिसंबर में पटना एम्स में लिया पहला टीका - अंकित ने लिया वैक्सीन का दूसरा डोज

पटना एम्स में स्वदेशी वेक्सीन के ट्रायल का दूसरा डोज लेकर झारखंड के पहले शख्श समाजसेवी अंकित राजगढ़िया बन चुके हैं. धनबाद कतरास के समाजसेवी अंकित राजगढ़िया ने देशहित में अपना योगदान देते हुए आज पटना एम्स में तीसरे और अंतिम चरण के वैक्सीन ट्रायल का दूसरा डोज लिया.

dhanbad's ankit took second dose in swadesi vaccine trial in patna aiims
अंकित ने लिया दूसरा डोज
author img

By

Published : Jan 18, 2021, 8:44 PM IST

Updated : Jan 18, 2021, 8:51 PM IST

धनबाद: जिला के कतरास इलाके के रहने वाले अंकित ने पटना एम्स में स्वदेशी वैक्सीन ट्रायल में हिस्सा लेकर धनबाद को गौरवांवित किया है. पहला टीका 14 दिसंबर को लगा था, वहीं सोमवार को अंकित को दूसरा डोज भी दे दिया गया है. ईटीवी भारत से बात करते हुए उन्होंने कहा कि हम बिल्कुल पूरी तरह से स्वस्थ हैं और हमें किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं है.

पटना एम्स में हो रहा परीक्षण

इससे पहले 14 दिसंबर को पटना एम्स में कागजी प्रक्रिया पूरी करते हुए अंकित राजगढ़िया ने सभी बातों में देशहित में साथ खड़े रहने की बात कही और योगदान दिया. पटना एम्स की ओर से दिए गए फॉर्म में सभी बातें स्पष्ट रूप से बताई गई, क्या नुकसान है, इसका शरीर क्या प्रभाव पर पड़ सकता है और यह कोई जरूरी नहीं यह नुकसान हो ही, यह महज जानकारी है. इस जानकारी के बाद भी अपना हौसला ना खोते हुए उन्होंने ट्रायल में हिस्सा लिया.

dhanbad's ankit took second dose in swadesi vaccine trial in patna aiims
अंकित ने लिया दूसरा डोज

इसे भी पढ़ें- पेयजल आपूर्ति योजना की समीक्षा, काम की धीमी गति देख भड़के डीसी


प्रेरित होकर दोस्तों ने भी लिया ट्रायल में हिस्सा

अंकित राजगढ़िया ने बताया कि आज देशहित में स्वदेशी वेक्सीन के ट्रायल का दोनों डोज में सफलता पूर्वक योगदान देकर खुद को सौभाग्यशाली महसूस कर रहा हूं. अंकित राजगढ़िया के इस बहुमूल्य योगदान से उनके परिवार में उनकी मां, भाई और दोस्त सभी का काफी खुश हैं. उनके मित्र चतर्भुज कुमार और विवेक बर्णवाल ने भी वैक्सीन का दूसरा डोज पटना एम्स में लिया. अंकित राजगढ़िया से प्रेरणा लेकर उनके मित्र भी बाद में वैक्सीन ट्रायल में हिस्सा लेने पटना एम्स गए थे.

धनबाद: जिला के कतरास इलाके के रहने वाले अंकित ने पटना एम्स में स्वदेशी वैक्सीन ट्रायल में हिस्सा लेकर धनबाद को गौरवांवित किया है. पहला टीका 14 दिसंबर को लगा था, वहीं सोमवार को अंकित को दूसरा डोज भी दे दिया गया है. ईटीवी भारत से बात करते हुए उन्होंने कहा कि हम बिल्कुल पूरी तरह से स्वस्थ हैं और हमें किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं है.

पटना एम्स में हो रहा परीक्षण

इससे पहले 14 दिसंबर को पटना एम्स में कागजी प्रक्रिया पूरी करते हुए अंकित राजगढ़िया ने सभी बातों में देशहित में साथ खड़े रहने की बात कही और योगदान दिया. पटना एम्स की ओर से दिए गए फॉर्म में सभी बातें स्पष्ट रूप से बताई गई, क्या नुकसान है, इसका शरीर क्या प्रभाव पर पड़ सकता है और यह कोई जरूरी नहीं यह नुकसान हो ही, यह महज जानकारी है. इस जानकारी के बाद भी अपना हौसला ना खोते हुए उन्होंने ट्रायल में हिस्सा लिया.

dhanbad's ankit took second dose in swadesi vaccine trial in patna aiims
अंकित ने लिया दूसरा डोज

इसे भी पढ़ें- पेयजल आपूर्ति योजना की समीक्षा, काम की धीमी गति देख भड़के डीसी


प्रेरित होकर दोस्तों ने भी लिया ट्रायल में हिस्सा

अंकित राजगढ़िया ने बताया कि आज देशहित में स्वदेशी वेक्सीन के ट्रायल का दोनों डोज में सफलता पूर्वक योगदान देकर खुद को सौभाग्यशाली महसूस कर रहा हूं. अंकित राजगढ़िया के इस बहुमूल्य योगदान से उनके परिवार में उनकी मां, भाई और दोस्त सभी का काफी खुश हैं. उनके मित्र चतर्भुज कुमार और विवेक बर्णवाल ने भी वैक्सीन का दूसरा डोज पटना एम्स में लिया. अंकित राजगढ़िया से प्रेरणा लेकर उनके मित्र भी बाद में वैक्सीन ट्रायल में हिस्सा लेने पटना एम्स गए थे.

Last Updated : Jan 18, 2021, 8:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.