धनबाद: कोयलांचल में लॉकडाउन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था काफी कड़ी कर दी गई है. जिले में कुल 36 जगहों पर चेक पोस्ट बनाए गए हैं. वहीं, जिला एसएसपी सड़कों पर खुद उतरकर जांच कर रहे हैं. लॉकडाउन तोड़ने वालों पर अब पुलिस कड़ी कार्रवाई कर रही है.
कोविड-19 से बचाव के लिए पूरे देश में लॉकडाउन घोषित है. इस लॉकडाउन को अब बढ़ाकर 3 मई तक के लिए कर दिया गया है. ऐसे में धनबाद जिला प्रशासन ने भी कोविड-19 से बचाव के लिए पूरे जिले में 36 जगहों पर चेक पोस्ट बनाया है. सभी चेक पोस्टों पर दंडाधिकारी की भी नियुक्ति की गई है. लॉकडाउन को लेकर सभी प्रोटोकॉल का पालन होगा. धनबाद एसएसपी किशोर कौशल ने कहा कि लॉकडाउन की स्थिति में सभी प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा. खासकर शहरी क्षेत्रों में विशेष तौर पर निगरानी रखी जा रही है. शहरी क्षेत्रों के लिए गोविंदपुर से लेकर जिले से बोकारो जाने वाली सड़कों पर 25 चेक पोस्ट बनाए गए हैं, जिस पर विशेष तौर पर निगरानी रखी जा रही है.
ये भी पढ़ें- झारखंड में कोरोना मानसिक रुप से भी कर रहा बीमार, डिप्रेशन में जा रहे लोग
बॉर्डर इलाकों पर विशेष चौकसी
एसएसपी ने कहा कि अंतर्राज्यीय और अंतर जिलों के बॉर्डर पर विशेष चौकसी बरती जा रही है क्योंकि धनबाद से सटे सभी जिले गिरिडीह, बोकारो, पश्चिम बंगाल का बॉर्डर पर आसनसोल के सभी इलाकों में कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं. जिस कारण बॉर्डर इलाकों में विशेष चौकसी बरती जा रही है. बाहरी लोगों को बिना वैध दस्तावेज के जिले में प्रवेश करने नहीं दिया जा रहा है. धनबाद एसएसपी ने कहा की कोरोना पूरे विश्व के लिए कहर बना हुआ है और इसका अभी तक कोई इलाज संभव नहीं हो पाया है, इसका एक और सिर्फ एक मात्र इलाज सोशल डिस्टेंसिंग को अपनाना है. इसलिए लोगों से अपील है कि जरूरी होने पर ही वह घरों से बाहर निकले, नहीं तो अपने घरों में रहकर खुद को और अपने परिवार के साथ-साथ समाज को कोरोना से बचाने में मदद करें.