धनबाद: जिले के नये एसएसपी एचपी जनार्दन ने जिले के दो थाना प्रभारी और चार पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की है. इन छह में पांच को निलंबित कर दिया है. जबकि एक थाना प्रभारी को लाइन क्लोजर किया गया है. दरअसल, धनबाद के नए एसएसपी एचपी जनार्दन पदभार संभालते ही एक्शन मोड में आ गये हैं. एसएसपी ने एक तरफ जहां अवैध कोयला खनन के खिलाफ छापेमारी और कार्रवाई तेज कर दी है. वहीं दूसरी ओर थाना क्षेत्र में अवैध कोयला खनन और अवैध डिपो संचालन की पुष्टि होने और अपने काम में लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों पर भी कार्रवाई कर रहे हैं.
इनके खिलाफ हुई कार्रवाई: इस कार्रवाई के तहत एसएसपी ने तेतुलमारी थाना प्रभारी रोशन कुमार को निलंबित कर दिया है, साथ ही मैथन ओपी प्रभारी विकास यादव को लाइन क्लोजर किया है. इसके साथ ही गोविंदपुर थाने के सहायक अवर निरीक्षक सरताज खान, बरवाअड्डा थाने के सहायक अवर निरीक्षक संजय कुमार, मैथन ओपी के सहायक अवर निरीक्षक प्रमोद कुमार राय और निरसा के सिपाही रमेश यादव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. तेतुलमारी थाना प्रभारी को गंडुआ के छाताटांड़ में अवैध कोयला डिपो संचालित होने की पुष्टि होने पर निलंबित किया गया है. वहीं मैथन ओपी प्रभारी को कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में लाइन क्लोजर किया गया है.
आपको बता दें कि एसपी एचपी जनार्दनन अवैध कोयला कारोबार के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रहे हैं. ऐसे में जिस भी थाना क्षेत्र में अवैध कोयले का कारोबार चल रहा है. उन इलाकों के थाना प्रभारियों पर गाज गिरनी शुरू हो गई है.
यह भी पढ़ें: धनबाद पुलिस ने अवैध कोयला डिपो में की छापेमारी, कई सौ टन कोयला बरामद
यह भी पढ़ें: धनबाद में खनन टास्क फोर्स की कार्रवाई, 54 ट्रक पर लोड 1350 एमटी अवैध कोयला जब्त, 12 गिरफ्तार
यह भी पढ़ें: कोल माफियाओं पर भारी 2023 के अंतिम सौ दिन, गिरिडीह में 1.5 करोड़ के कोयला के साथ जेल गए 38 अंतरराज्यीय तस्कर