धनबाद: सदर थाना में गुरुवार को पुलिस ने मॉब लिंचिंग को लेकर जागरूकता अभियान के तहत एक कार्यक्रम का आयोजन किया. इस आयोजन में विभिन्न सामाजिक संगठन और पार्टी के नेता शामिल हुए.
ये भी देखें- हजारीबाग: हुरहुरू तालाब पर अतिक्रमण देख आग बबूला हुईं SDO, भू-माफिया को दी ये चेतावनी
पुलिस अधिकारियों ने मॉब लिंचिंग के सारे पहलुओं पर अपनी बात रखी. उन्होंने मॉब लिंचिंग क्या है, मॉब लिंचिंग के कारण क्या हैं और मॉब लिंचिंग की रोक के लिए कानूनी प्रावधानों को लेकर चर्चा की गई.
लॉ एंड ऑर्डर डीएसपी मुकेश कुमार ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि यहां पहली कार्यशाला आयोजित की गई है. लेकिन प्रत्येक मंगलवार को थाना दिवस पर सभी थानों में कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा. मॉब लिंचिंग की घटना में शामिल लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.
साथ ही उन्होंने कहा कि मॉब लिंचिंग पर रोक लगाने के लिए नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का काम भी पुलिस करेगी.