ETV Bharat / state

Nanhe Khan murder case: अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर यूपी और बिहार में तलाशी, हिरासत में आधा दर्जन संदिग्ध - धनबाद न्यूज

धनबाद में अपराधियों ने नन्हें खान उर्फ महताब आलम की गोली मारकर हत्या कर दी. इस हत्याकांड में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए झारखंड पुलिस लगातार यूपी और बिहार में छापेमारी कर रही है. हालांकि, अब तक हत्या का जिम्मेदारी लेने वाला प्रिंस खान पुलिस गिरफ्त से बाहर है.

Mahtab Alam murder case in Dhanbad
अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर यूपी और बिहार में तलाशी
author img

By

Published : Nov 28, 2021, 12:11 PM IST

धनबाद: नन्हें खान उर्फ महताब आलम हत्याकांड में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस दिन-रात छापेमारी कर रही है. एसएसपी संजीव कुमार ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि इस हत्याकांड में शामिल किसी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा और शीघ्र ही एक-एक अपराधियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी.

यह भी पढ़ेंःगैंग्स ऑफ वासेपुर को लेकर पुलिस अलर्ट, मामा और भांजे के बीच खूनी संघर्ष की आशंका

पुलिस ने वासेपुर के आधा दर्जन संदिग्धों को हिसारत में लेकर पूछताछ कर रही है. इसके साथ ही अपराधियों के संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. पुलिस ने बताया कि हत्याकांड में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर दो टीम उत्तर प्रदेश और बिहार रवाना की गई है. इतना ही नहीं, हत्या की जिम्मेदारी लेने वाले प्रिंस खान और उसके भाइयों की तलाश भी पुलिस जोरशोर से कर रही है. इसके साथ ही हैदर खान, हीरा ड्राइवर, भोमा रजा, डिक्की, अनवर और डिम्पी शूटर की तलाश की जा रही है. ये सभी हत्या के नामजद आरोपी हैं.

देखें वीडियो

रेकी करने वाले अपराधी गिरफ्तार

वहीं, बैंक मोड़ थाने के थानेदार रणधीर सिंह के नेतृत्व में हत्याकांड में रेकी करने वाले अपराधी आजाद को शनिवार शाम गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि आजाद ही नन्हें का पीछा कर रहा था और शूटर को आरा मोड़ से आगे बढ़ने का संकेत दिया था. इसके बाद हत्याकांड को अंजाम दिया गया. इतना ही नहीं आजाद, प्रिंस खान के खास करीबी शाहिद का रिश्तेदार है. आजाद वासेपुर के मदीना नगर में रहता है और उसकी मां दूसरे के घरों में काम करती है. बताया जा रहा है कि प्रिंस खान के घर भी आजाद की मां काम करती है.

वीडियो जारी कर दिया सरकार को धमकी
फहीम खान के बेटे इकबाल खान ने कहा कि सोना माझी की जमीन पर प्रिंस खान की नजर थी. इस जमीन पर कब्जा करने से पहले दहशत फैलाने के लिए पप्पू पाचक की हत्या करवाई और अब नन्हें की हत्या करवा दी है. उन्होंने कहा कि प्रिंस ने सिर्फ इकबाल खान को धमकी नहीं दी है, बल्कि जिला प्रशासन और सरकार को भी धमकी दी है. पुलिस इस धमकी को चैलेंज लेकर कार्रवाई कर रही है.

प्रिंस खान की मां गिरफ्तार
धनबाद पुलिस को अब तक प्रिंस खान और उसके भाइयों का सुराग नहीं मिला है. वहीं, हथियार रखने के आरोप में पुलिस ने प्रिंस खान की मां नासरीन को शुक्रवार गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. एसएसपी संजीव कुमार कहा कि पुलिस संवेदनशील होकर अपराधियों की तलाश में जुटी है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश और बिहार में भी अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. बता दें कि 24 नवंबर की शाम वासेपुर अली नगर स्थित शमशेर स्टोर के समीप नन्हें की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस हत्याकांड की जिम्मेदारी वासेपुर के प्रिंस खान ने लिया और इससे संबंधित एक वीडियो भी वायरल किया.

धनबाद: नन्हें खान उर्फ महताब आलम हत्याकांड में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस दिन-रात छापेमारी कर रही है. एसएसपी संजीव कुमार ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि इस हत्याकांड में शामिल किसी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा और शीघ्र ही एक-एक अपराधियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी.

यह भी पढ़ेंःगैंग्स ऑफ वासेपुर को लेकर पुलिस अलर्ट, मामा और भांजे के बीच खूनी संघर्ष की आशंका

पुलिस ने वासेपुर के आधा दर्जन संदिग्धों को हिसारत में लेकर पूछताछ कर रही है. इसके साथ ही अपराधियों के संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. पुलिस ने बताया कि हत्याकांड में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर दो टीम उत्तर प्रदेश और बिहार रवाना की गई है. इतना ही नहीं, हत्या की जिम्मेदारी लेने वाले प्रिंस खान और उसके भाइयों की तलाश भी पुलिस जोरशोर से कर रही है. इसके साथ ही हैदर खान, हीरा ड्राइवर, भोमा रजा, डिक्की, अनवर और डिम्पी शूटर की तलाश की जा रही है. ये सभी हत्या के नामजद आरोपी हैं.

देखें वीडियो

रेकी करने वाले अपराधी गिरफ्तार

वहीं, बैंक मोड़ थाने के थानेदार रणधीर सिंह के नेतृत्व में हत्याकांड में रेकी करने वाले अपराधी आजाद को शनिवार शाम गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि आजाद ही नन्हें का पीछा कर रहा था और शूटर को आरा मोड़ से आगे बढ़ने का संकेत दिया था. इसके बाद हत्याकांड को अंजाम दिया गया. इतना ही नहीं आजाद, प्रिंस खान के खास करीबी शाहिद का रिश्तेदार है. आजाद वासेपुर के मदीना नगर में रहता है और उसकी मां दूसरे के घरों में काम करती है. बताया जा रहा है कि प्रिंस खान के घर भी आजाद की मां काम करती है.

वीडियो जारी कर दिया सरकार को धमकी
फहीम खान के बेटे इकबाल खान ने कहा कि सोना माझी की जमीन पर प्रिंस खान की नजर थी. इस जमीन पर कब्जा करने से पहले दहशत फैलाने के लिए पप्पू पाचक की हत्या करवाई और अब नन्हें की हत्या करवा दी है. उन्होंने कहा कि प्रिंस ने सिर्फ इकबाल खान को धमकी नहीं दी है, बल्कि जिला प्रशासन और सरकार को भी धमकी दी है. पुलिस इस धमकी को चैलेंज लेकर कार्रवाई कर रही है.

प्रिंस खान की मां गिरफ्तार
धनबाद पुलिस को अब तक प्रिंस खान और उसके भाइयों का सुराग नहीं मिला है. वहीं, हथियार रखने के आरोप में पुलिस ने प्रिंस खान की मां नासरीन को शुक्रवार गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. एसएसपी संजीव कुमार कहा कि पुलिस संवेदनशील होकर अपराधियों की तलाश में जुटी है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश और बिहार में भी अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. बता दें कि 24 नवंबर की शाम वासेपुर अली नगर स्थित शमशेर स्टोर के समीप नन्हें की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस हत्याकांड की जिम्मेदारी वासेपुर के प्रिंस खान ने लिया और इससे संबंधित एक वीडियो भी वायरल किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.