धनबाद: जिले में शुक्रवार की रात भूली ए ब्लॉक में सुमित्रा देवी नाम की महिला पर गोलीबारी मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार इन चारों आरोपियों में महिला का दामाद भी शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: Firing in Dhanbad: धनबाद में महिला पर फायरिंग, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती
गोलीबारी में जख्मी महिला सुमित्रा देवी ने पुलिस को दिए अपने बयान में बताया कि उसके पति उदय प्रताप सिंह रिटायर्ड पोस्ट मास्टर हैं. दो महीने पहले ही वे सेवानिवृत्त हुए थे. जिसके बाद वह लोग अपने पैतृक घर मुंगेर गए थे. मुंगेर में रहकर वह मकान का निर्माण करा रही थी. वहीं भूली के आवास की देखभाल के लिए उसने घर अपने दामाद और बेटी को दिया था. जब वह मुंगेर से वापस लौटी तो उसने अपनी बेटी और दामाद को घर खाली करने को कहा. जिसके बाद बेटी और दामाद से दोनों का विवाद हो गया. सुमित्रा ने पुलिस को दिए बयान में छोटी बेटी रीना और दामाद उत्तम सिंह के ऊपर साजिश के तहत गोली चलाने का आरोप लगाया है. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दामाद के साथ तीन अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है.
टहलने के दौरान अपराधियों ने मारी गोली: बताया जा रहा है कि सुमित्रा देवी शुक्रवार को अपने आवास संख्या 317 के पास ही टहल रही थी. इस दौरान बाइक पर सवार अपराधी मौके पर पहुंचे. इनमें से एक अपराधी ने महिला पर फायरिंग कर दी. लोगों ने जब गोली की आवाज सुनी तो उन्होंने बाइक पर सवार अपराधियों का पीछा किया. हालांकि उन्हें पकड़ने में सफलता हाथ नहीं लगी. गोली लगने के बाद महिला को अशर्फी अस्पताल ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए दुर्गापुर मिशन अस्पताल रेफर कर दिया. गोली महिला के आंत में फंसी हुई थी. फिलहाल, महिला की स्थिति गंभीर बताई जा रही है.