ETV Bharat / state

Criminals in Dhanbad: धनबाद पुलिस की गिरफ्त में लुटेरा मेहमान, रिसेप्शन पार्टी में घुसकर कर रहा था जेवरात की चोरी

धनबाद पुलिस ने एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधी शादी समारोह और रिसेप्शन पार्टी में मेहमान बनकर शामिल होता था और चोरी की घटना को अंजाम देकर फरार हो जाता था.

Dhanbad police arrested criminal
धनबाद पुलिस की गिरफ्त में लुटेरा मेहमान
author img

By

Published : Feb 14, 2023, 8:49 PM IST

Updated : Feb 14, 2023, 8:56 PM IST

जानकारी देते एसडीपीओ

धनबादः शादी समारोह में अमूमन लोग व्यस्त रहते हैं. घर मे रखे कीमती सामानों की सुरक्षा का ख्याल नहीं रहता है. इस स्थिति में लुटेरा गिरोह के सदस्य शादी समारोह में मेहमान बनकर हिस्सा लेता और रुपये और गहनों की चोरी कर निकल जाता. मंगलवार को धनबाद पुलिस ने एक अपराधी को गिरफ्तार किया है.

यह भी पढ़ेंः Mastermind Woman Arrested: धनबाद की शातिर महिला गिरफ्तार, पूरी प्लानिंग के साथ की चोरी, फिर खुद मचाया शोर

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी मेहमान बनकर शादी समारोह में शामिल होता और फिर मौका देख गहने और रुपये चोरी कर चंपत हो जाता. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी के पास से सोना और चांदी के गहने के साथ साथ 4 लाख रुपये भी बरामद किया गया है.

सिंदरी एसडीपीओ अभिषेक कुमार ने बताया कि 10 दिसंबर 2022 को डिगवाडीह स्थित बीसीसीएल गेस्ट हाउस मे गोपाल दुसाध के पुत्र चंदन कुमार पासवान की रिसेप्शन पार्टी थी. समारोह के दौरान गहना, नगदी, नया मोबाइल और अतिथियों की ओर से दिए उपहार गायब हो गया था. पीड़ित परिवार की ओर से प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. उन्होंने कहा कि इस मामले में बलियापुर थाना के रंगामाटी के रहने वाले सूरज कुमार यादव को गिरफ्तार किया है. उन्होंने कहा कि गिरफ्तार अपराधी की निशानदेही पर चुराये गये जेवर, नगद, नया मोबाइल और शादी समारोह में दिए गए उपहार आदि बरामद किया गया है.

सिंदरी एसडीपीओ ने बताया कि सूरज कुमार यादव शातिर अपराधी है. अपराधी से पूछताछ में पता चला है कि 3 फरवरी 2023 को भी सामुदायिक भवन रांगाटांड में रिसेप्शन पार्टी से रुपये और मोबाइल चुराये थे. इसी दिन रेलवे अधिकारी विश्राम गृह में रिसेप्शन पार्टी से पैसा से भरा बैग और ज्वेलरी चोरी की थी. एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस ने इस सामान को भी बरामद किया है. एसपीडीओ ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी से पूछताछ के बाद जेल भेज दिया है.

जानकारी देते एसडीपीओ

धनबादः शादी समारोह में अमूमन लोग व्यस्त रहते हैं. घर मे रखे कीमती सामानों की सुरक्षा का ख्याल नहीं रहता है. इस स्थिति में लुटेरा गिरोह के सदस्य शादी समारोह में मेहमान बनकर हिस्सा लेता और रुपये और गहनों की चोरी कर निकल जाता. मंगलवार को धनबाद पुलिस ने एक अपराधी को गिरफ्तार किया है.

यह भी पढ़ेंः Mastermind Woman Arrested: धनबाद की शातिर महिला गिरफ्तार, पूरी प्लानिंग के साथ की चोरी, फिर खुद मचाया शोर

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी मेहमान बनकर शादी समारोह में शामिल होता और फिर मौका देख गहने और रुपये चोरी कर चंपत हो जाता. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी के पास से सोना और चांदी के गहने के साथ साथ 4 लाख रुपये भी बरामद किया गया है.

सिंदरी एसडीपीओ अभिषेक कुमार ने बताया कि 10 दिसंबर 2022 को डिगवाडीह स्थित बीसीसीएल गेस्ट हाउस मे गोपाल दुसाध के पुत्र चंदन कुमार पासवान की रिसेप्शन पार्टी थी. समारोह के दौरान गहना, नगदी, नया मोबाइल और अतिथियों की ओर से दिए उपहार गायब हो गया था. पीड़ित परिवार की ओर से प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. उन्होंने कहा कि इस मामले में बलियापुर थाना के रंगामाटी के रहने वाले सूरज कुमार यादव को गिरफ्तार किया है. उन्होंने कहा कि गिरफ्तार अपराधी की निशानदेही पर चुराये गये जेवर, नगद, नया मोबाइल और शादी समारोह में दिए गए उपहार आदि बरामद किया गया है.

सिंदरी एसडीपीओ ने बताया कि सूरज कुमार यादव शातिर अपराधी है. अपराधी से पूछताछ में पता चला है कि 3 फरवरी 2023 को भी सामुदायिक भवन रांगाटांड में रिसेप्शन पार्टी से रुपये और मोबाइल चुराये थे. इसी दिन रेलवे अधिकारी विश्राम गृह में रिसेप्शन पार्टी से पैसा से भरा बैग और ज्वेलरी चोरी की थी. एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस ने इस सामान को भी बरामद किया है. एसपीडीओ ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी से पूछताछ के बाद जेल भेज दिया है.

Last Updated : Feb 14, 2023, 8:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.