धनबादः कोरोना आपदा के बीच ट्रकों का परिचालन शुरू होने के बाद दूसरे राज्यों में फंसे लोग ट्रक के जरिए अपने घर तक पहुंचने की कोशिश में जुटे हैं. इसी क्रम में एक युवक ट्रक पर सवार होकर बंगलुरु से धनबाद पहुंच गया. सड़क पर युवक को खड़ा देख पुलिस को युवक पर आशंका हुई.
पूछताछ के बाद युवक ने अपनी बात पुलिस को बताई, जिसके बाद युवक को पकड़कर पुलिस ने पीएमसीएच भेज दिया है. जानकारी के अनुसार जिले के सरायढेला थाना क्षेत्र के बिग बाजार के समीप साबिर अंसारी नाम का युवक गाड़ी की तलाश में खड़ा था.
यह भी पढ़ेंः 17 मई तक झारखंड में लागू रहेगा पहले की तरह लॉकडाउन, नहीं मिलेगी कोई रियायत: हेमंत सोरेन
पुलिस के गश्तीदल को युवक पर शक हुआ. पुलिस द्वारा युवक से पूछताछ करने पर उसने बताया कि वह ट्रक के जरिए बंगलुरु से धनबाद पहुंचा है. उसे पाकुड़ जाना था, जिसके लिए वह गाड़ी की तलाश में खड़ा था. युवक को पुलिस ने पकड़कर पीएमसीएच भेज दिया है. पीएमसीएच ने उसे 14 दिनों के लिए क्वॉरेंटाइन में रखा है.