ETV Bharat / state

धनबादः सफाई कर्मियों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ कर रहा है नगर निगम, विधायक राज सिन्हा ने प्रशासन पर साधा निशाना - झारखंड में कोरोना मरीज बढ़े

झारखंड में कोरोना महामारी को लेकर सभी जिला प्रशासन एहतियात बरत रहे हैं. दूसरी ओर धनबाद नगर निगम बसों अधिक संख्या मे सफाई कर्मियों को भेज रहा है जहां खुलेआम सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ रही है.

नगर निगम
नगर निगम
author img

By

Published : Apr 15, 2020, 9:21 AM IST

Updated : Apr 15, 2020, 11:23 AM IST

धनबादः झारखंड में कोरोना महामारी का विकराल रूप धीरे-धीरे सामने आ रहा है. राज्य में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में भी वृद्धि हो रही है. ऐसे में इससे कयास लगाए जा रहे हैं कि आने वाले दिनों में स्थिति चौंकाने वाली हो सकती है. हालांकि सरकार इस दिशा में हरसंभव कदम उठा रही है. सभी जिलों में प्रशासन भी पूरी तरह से सतर्क है.

सफाई कर्मियों के स्वास्थ्य से खिलवाड़.

दूसरी ओर धनबाद प्रशासन इस दिशा में गंभीर नहीं है. दरअसल नगर निगम अपने सफाई कर्मियों की जान के साथ खिलवाड़ करता नजर आ रहा है. जानकारी के अनुसार नगर निगम बसों के जरिए अपने सफाई कर्मियों को ला रहे हैं और दूसरों जगहों पर भेज रहे हैं. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन बिल्कुल भी नहीं किया जा रहा है.

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दूसरे चरण के लॉकडाउन की घोषणा कर दी है. प्रधानमंत्री द्वारा अपने संबोधन में कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए कई तरह के सुझाव लोगों को दे रहे हैं. इस सुझाव को प्रधानमंत्री पालन करने की अपील भी कर रहे हैं, लेकिन नगर निगम को देखकर ऐसा लगता है कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बातों से सहमत नहीं है.

प्रशासन के लोग सड़कों पर उतरकर सोशल डिस्टेंसिंग का पाठ पढ़ाने का काम कर रहे हैं. इस तस्वीर को देखकर ऐसा लगता है कि मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल और नगर आयुक्त चंद्र मोहन कश्यप को भी सोशल डिस्टेंसिंग का पाठ पढ़ना बेहद जरूरी है.

वहीं इस मामले पर धनबाद विधायक राज सिन्हा ने भी इस बात की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि 30-40 मजदूरों को बसों के जरिए लाया जा रहा है, आखिर यह कैसे हो रहा है. यह बहुत ही गंभीर मामला है.

यह भी पढ़ेंः रांची पुलिस पर हमला-एंबुलेंस में तोड़फोड़ मामला, 6 नामजद और 500 अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज

उन्होंने निगम पर चुटकी लेते हुए कहा कि हो सकता है कि उन सफाई कर्मियों को निगम ने संक्रमण से बचने के लिए विशेष प्रूफ जैकेट दिया हो.

इन्हें देख कर ऐसा प्रतीत होता है कि यह लाचार और बेबस हैं, लेकिन निगम जिनके पास कई साधन मौजूद हैं, फिर ऐसे में उन्हें सफाई कर्मियों की जान से खिलवाड़ करने का आखिर अधिकार किसने दे दिया.

धनबादः झारखंड में कोरोना महामारी का विकराल रूप धीरे-धीरे सामने आ रहा है. राज्य में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में भी वृद्धि हो रही है. ऐसे में इससे कयास लगाए जा रहे हैं कि आने वाले दिनों में स्थिति चौंकाने वाली हो सकती है. हालांकि सरकार इस दिशा में हरसंभव कदम उठा रही है. सभी जिलों में प्रशासन भी पूरी तरह से सतर्क है.

सफाई कर्मियों के स्वास्थ्य से खिलवाड़.

दूसरी ओर धनबाद प्रशासन इस दिशा में गंभीर नहीं है. दरअसल नगर निगम अपने सफाई कर्मियों की जान के साथ खिलवाड़ करता नजर आ रहा है. जानकारी के अनुसार नगर निगम बसों के जरिए अपने सफाई कर्मियों को ला रहे हैं और दूसरों जगहों पर भेज रहे हैं. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन बिल्कुल भी नहीं किया जा रहा है.

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दूसरे चरण के लॉकडाउन की घोषणा कर दी है. प्रधानमंत्री द्वारा अपने संबोधन में कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए कई तरह के सुझाव लोगों को दे रहे हैं. इस सुझाव को प्रधानमंत्री पालन करने की अपील भी कर रहे हैं, लेकिन नगर निगम को देखकर ऐसा लगता है कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बातों से सहमत नहीं है.

प्रशासन के लोग सड़कों पर उतरकर सोशल डिस्टेंसिंग का पाठ पढ़ाने का काम कर रहे हैं. इस तस्वीर को देखकर ऐसा लगता है कि मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल और नगर आयुक्त चंद्र मोहन कश्यप को भी सोशल डिस्टेंसिंग का पाठ पढ़ना बेहद जरूरी है.

वहीं इस मामले पर धनबाद विधायक राज सिन्हा ने भी इस बात की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि 30-40 मजदूरों को बसों के जरिए लाया जा रहा है, आखिर यह कैसे हो रहा है. यह बहुत ही गंभीर मामला है.

यह भी पढ़ेंः रांची पुलिस पर हमला-एंबुलेंस में तोड़फोड़ मामला, 6 नामजद और 500 अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज

उन्होंने निगम पर चुटकी लेते हुए कहा कि हो सकता है कि उन सफाई कर्मियों को निगम ने संक्रमण से बचने के लिए विशेष प्रूफ जैकेट दिया हो.

इन्हें देख कर ऐसा प्रतीत होता है कि यह लाचार और बेबस हैं, लेकिन निगम जिनके पास कई साधन मौजूद हैं, फिर ऐसे में उन्हें सफाई कर्मियों की जान से खिलवाड़ करने का आखिर अधिकार किसने दे दिया.

Last Updated : Apr 15, 2020, 11:23 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.