धनबाद: जिले में शुरुआती दिनों में कोरोना टीकाकरण की रफ्तार काफी धीमी थी लेकिन अब इसमें तेजी आई है. शनिवार को विधायक राज सिन्हा परिवार के साथ सदर अस्पताल पहुंचे और कोरोना का टीका लगवाया. विधायक ने सक्षम लोगों से पैसा जमा करने की भी अपील की.
यह भी पढ़ें: वाहनों में बोर्ड लगाने संबंधी अधिसूचना के बाद भी उड़ा रहे कानून की धज्जियां, सख्ती से नियम पालन कराने की जरूरत
बेफिक्र होकर लगवाएं कोरोना का टीका
कोरोना का टीका लगवाने के बाद विधायक ने कहा कि स्वदेशी वैक्सीन के आने से भारत ने कोरोना पर विजय प्राप्त कर ली है. इसके तहत भारत अपने पड़ोसी देशों को भी वैक्सीन मुहैया करा रहा है. विपक्षी पार्टियों द्वारा कोरोना वैक्सीनेशन कार्यक्रम के बारे में आम लोगों को गुमराह करना एक निम्न स्तर की घटिया राजनीति का नमूना था. विधायक ने लोगों से अपील की है कि बेफिक्र होकर कोरोना का टीका लें और महामारी को हराएं.
विधायक ने कहा कि कुछ लोग कोरोना के टीका को लेकर अफवाह उड़ा रहे हैं. इससे लोग गुमराह न हों. इसमें शामिल होकर अभियान को सफल बनाएं. उन्होंने कहा कि जो लोग कोरोना टीका का पैसा देने में सक्षम हैं वह पैसा देकर ही टीका लगवाएं. इससे सरकार को भी राहत मिलेगी.