ETV Bharat / state

Dhanbad Road Accident: बाइकसवार दंपती हुए सड़क हादसे के शिकार, पति की मौके पर ही मौत, पत्नी गंभीर

धनबाद के सदर थाना क्षेत्र स्थित नावाडीह एट लेन सड़क पर दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि इसमें महिला और बच्चे घायल हो गए.

Dhanbad Road Accident
धनबाद सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत
author img

By

Published : Jun 14, 2023, 1:54 PM IST

जानकारी देते सदर थाना के एएसआई

धनबाद: सदर थाना क्षेत्र स्थित नावाडीह के निर्माणाधीन एट लेन पर बच्चा सहित दंपती सड़क दुर्घटना के शिकार हो गए. जिसमें पति की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि पत्नी और बच्चे की हालत गंभीर है. दोनों का इलाज एसएनएमएमसीएच में कराया जा रहा है. दंपती बेटे के इलाज के लिए गोविंदपुर जा रहे थे. इसी दौरान घटना घटी.

ये भी पढ़ें: Gumla Road Accident: ऑटो-बाइक की भिड़ंत में दो की मौत, एक घायल

कैसे हुई दुर्घटना: दंपती बेटे को लेकर डॉक्टर के पास जा रहे थे. इसी दौरान बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई. जिससे घटना घटी. जिससे पति की मौके पर ही जान चली गई. बेटे की हालत नाजुक बनी हुई है. पत्नी की हालत भी ठीक नहीं है. मौके पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बताया जाता है कि विजय बाउरी के बेटे कन्हैया को पीलिया की बीमारी है. इसी की जांच और इलाज को लेकर उसे गोविंदपुर जा रहे थे. गंतव्य पर पहुंचने से पहले ही दुर्घटना के शिकर हो गए. जिससे परिवार को बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ी.

सड़क दुर्घटना से बचने के लिए जिले भर में कई अभियान चलाए गए हैं. लोगों से गाड़ी की रफ्तार धीमी रखने से लेकर हेलमेट लगाने के लिए भी बार-बार कहा जाता है. पुलिस बल और सामाजिक संस्थाए भी लगातार सड़क सुरक्षा को लेकर लोगों को जागरूक करते आए हैं. सड़क सुरक्षा सप्ताह भी चलाया जाता है. उसके बावजूद सड़क दुर्घटना कम होने का नाम नहीं ले रही है. उसके बाद भी सड़क दुर्घटना में मरने वाले की सख्या कम नहीं हो रही है. लोगों की एक छोटी सी गलती उन्हें और उनके परिवार को जीवनभर का दर्द दे जाती है.

जानकारी देते सदर थाना के एएसआई

धनबाद: सदर थाना क्षेत्र स्थित नावाडीह के निर्माणाधीन एट लेन पर बच्चा सहित दंपती सड़क दुर्घटना के शिकार हो गए. जिसमें पति की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि पत्नी और बच्चे की हालत गंभीर है. दोनों का इलाज एसएनएमएमसीएच में कराया जा रहा है. दंपती बेटे के इलाज के लिए गोविंदपुर जा रहे थे. इसी दौरान घटना घटी.

ये भी पढ़ें: Gumla Road Accident: ऑटो-बाइक की भिड़ंत में दो की मौत, एक घायल

कैसे हुई दुर्घटना: दंपती बेटे को लेकर डॉक्टर के पास जा रहे थे. इसी दौरान बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई. जिससे घटना घटी. जिससे पति की मौके पर ही जान चली गई. बेटे की हालत नाजुक बनी हुई है. पत्नी की हालत भी ठीक नहीं है. मौके पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बताया जाता है कि विजय बाउरी के बेटे कन्हैया को पीलिया की बीमारी है. इसी की जांच और इलाज को लेकर उसे गोविंदपुर जा रहे थे. गंतव्य पर पहुंचने से पहले ही दुर्घटना के शिकर हो गए. जिससे परिवार को बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ी.

सड़क दुर्घटना से बचने के लिए जिले भर में कई अभियान चलाए गए हैं. लोगों से गाड़ी की रफ्तार धीमी रखने से लेकर हेलमेट लगाने के लिए भी बार-बार कहा जाता है. पुलिस बल और सामाजिक संस्थाए भी लगातार सड़क सुरक्षा को लेकर लोगों को जागरूक करते आए हैं. सड़क सुरक्षा सप्ताह भी चलाया जाता है. उसके बावजूद सड़क दुर्घटना कम होने का नाम नहीं ले रही है. उसके बाद भी सड़क दुर्घटना में मरने वाले की सख्या कम नहीं हो रही है. लोगों की एक छोटी सी गलती उन्हें और उनके परिवार को जीवनभर का दर्द दे जाती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.