धनबादः अन्य राज्यों में फंसे लोगों को लाने की कवायद सरकार द्वारा शुरू कर दी गई है. साथ ही बड़ी संख्या में बाहर में फंसे लोगों का जिले में आना शुरू हो गया है. इसे लेकर डीसी अमित कुमार ने जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में अन्य राज्यों से आने वाले लोगों की होम क्वॉरेंटाइन निगरानी संबंधित कार्य पंचायत के मुखिया को करने का आदेश दिया है.
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से डीसी अमित कुमार सभी मुखिया से मुखातिब हुए, जिसमें उन्होंने सभी मुखिया को दूसरे राज्यों से जिले के ग्रामीण क्षेत्र में आने वाले लोगों को होम क्वॉरेंटाइन किए गए लोगों की निगरानी करने के लिए कहा गया है.
बाहर से आने वाले मजदूरों के लिए भी स्थानीय स्तर पर रोजगार की व्यवस्था करना भी मुखिया की जिम्मेदारी है. जिले में कुल 256 मुखिया हैं.
यह भी पढ़ेंः 17 मई तक झारखंड में लागू रहेगा पहले की तरह लॉकडाउन, नहीं मिलेगी कोई रियायत: हेमंत सोरेन
सभी मुखिया प्रखंड वाइज कलस्टर बनाकर यह कार्य करेंगे. स्थानीय जरूरतों के आधार पर मुखिया योजनाओं का चयन करेंगे और उन योजनाओं को जरूरतमंद लोगों को स्थानीय स्तर पर रोजगार का मुहैया भी कराएंगे.
बाहर से आने वाले लोगों से अच्छा व्यवहार करने का निर्देश डीसी ने दिया है. घर में उन्हें क्वॉरेंटाइन की सुविधा नहीं है तो ऐसे में उन्हें पंचायत भवन में रखे जाने के बात डीसी ने कही है. जिन लोगों के पास राशन कार्ड नहीं है, उन्हें ऑनलाइन राशनकार्ड का आवेदन जमा करने को कहा गया है. आवेदन जमा करने वालों को भी राशन मिलने की बात कही गई है.