धनबाद: गोविंदपुर थाने (Govindpur Police Station) की पुलिस को अवैध कोयला के कारोबार की सूचना मिली. इस सूचना के आधार पर कोवाबांध निर्मला अस्पताल के पास के डिपो में छापेमारी की, जहां से भारी मात्रा में अवैध कोयला बरामद किया गया. पुलिस ने कोयले को जब्त कर लिया है. इसके साथ ही तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया है.
धनबाद पुलिस पिछले एक सप्ताह से अवैध कोयला कारोबार के खिलाफ अभियान चला रही है. रविवार को बरवाअड्डा थाना और सरायढेला थाना क्षेत्र में अवैध कोयले को लेकर छापेमारी की गई थी. इस छापेमारी के दौरान भी अवैध कोयला जब्त करने के साथ साथ 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया था.
आरोपियों से मिले सुराग
गोविंदपुर थाने के एसआई दीपक कुमार ने बताया कि गिरफ्तार तीनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. इसके साथ ही सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है. पुलिस ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ में कुछ सुराग मिले हैं, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.