धनबादः जिले के गलफरबाड़ी ओपी के पास डीटीओ की ओर से बुधवार की सुबह से वाहन जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान बिना कागजात के कई वाहन जब्त किए गए. वहीं डीटीओ की ओर से अभियान चलाए जाने से वाहन चालकों और मालिकों के बीच हड़कंप मच गया.
ये भी पढ़े- सीएम हेमंत सोरेन ने की नितिन गडकरी से मुलाकात, कई मुद्दों पर की चर्चा
डीटीओ ओम प्रकाश यादव ने बताया कि यह रूटीन चेकिंग के तहत वाहन चेक किया जा रहा है. बिना कागजात के वाहन चलने की इजाजत नहीं है. अगर कोई वाहन चालक बिना कागजात के पकड़ आते हैं, तो उन्हें जुर्माना लगाए जाएगा.