धनबाद: मंडल रेल प्रबंधक अनिल कुमार मिश्रा ने मंगलवार की शाम धनबाद रेल मंडल अंतर्गत नेताजी सुभाष चंद्र बोस जंक्शन और विधुत लोको शेड का निरीक्षण किया.
इस दौरान उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को ओवरहेड तार, विधुत व्यवस्था और लोको शेड में पड़े स्क्रैप को जल्द से जल्द हटाने का दिशा निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि स्टेशन परिसर और लोको विधुत शेड सहित रेलवे के अन्य विभाग में हो रहे कार्यों में तेजी लायी जाएगी.
ये भी पढ़ें-चोरी की बाइक इस्तेमाल कर रहा TSPC का दस्ता, 8-10 हजार में बाइक खरीद रहे नक्सली
मंडल रेल प्रबंधक ने कहा कि पूर्व में रेलवे की ओर से जमीन लीज पर दी गई थी, जो अब समाप्त हो गया है. सारी चीजों को ध्यान में रखते हुए गोमो के जगजीवन मार्केट और शहीद सदानंद झा रेलवे मार्केट में बसे सभी दुकानों को हटाया जाएगा.