धनबादः जिला के सबसे बड़े अस्पतालों में एक एसएनएमएमसीएच, जहां सोमवार की अहले सुबह इलाजरत विक्षिप्त युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया. इस घटना के 36 घंटा बाद मंगलवार की शाम जिला प्रशासन की नींद खुली और सुरक्षा व्यवस्था की हाल जानने अस्पताल पहुंचे.
यह भी पढ़ेंःधनबाद: विक्षिप्त युवती से दुष्कर्म मामले में एंबुलेंस चालक गिरफ्तार
जिला प्रशासन ने पूरे अस्पताल परिसर का निरीक्षण किया और देखा की कहां-कहां असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगता है. इन चिन्हित जगहों पर सुरक्षा की पुख्ता इंतजाम किया जाएगा.
घटना की कराई जाएगी उच्च स्तरीय जांच
एडीएम ताराचंद ने बताया कि पुलिस पदाधिकारियों की ओर से मामले की जांच की जा रही है. जांच रिपोर्ट आने के बाद दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि अस्पताल परिसर में भविष्य में ऐसी घटना नहीं हो. इसको लेकर अस्पताल के वरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक कर कार्य योजना तैयार की गई है. इस कार्ययोजना के तहत सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस घटना की उच्च स्तरीय जांच भी कराई जाएगी.
मुख्य आरोपी गिरफ्तार
महिला वार्ड में भर्ती विक्षिप्त युवती को एंबुलेंस चालक ने बहला कर बाहर ले गया और सामूहिक दुष्कर्म को अंजाम दिया. एंबुलेंस चालक संजय दास घटना के बाद फरार हो गया. इस घटना के बाद वार्ड में अफरा-तफरी मच गई. इसके बाद वार्ड में कार्यरत कर्मियों ने घटना की सूचना सरायढेला पुलिस को दी. हालांकि, पुलिस ने मंगलवार को मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
अधिकारियों ने की बैठक
एडीएम ताराचंद, एएसपी मनोज स्वर्गीयार, एसडीएम सुरेंद्र प्रसाद, एसएनएमएमसीएच के अधीक्षक डॉ अरुण चौधरी के साथ साथ डॉ यूके ओझा और अन्य वरीय चिकित्सकों की बैठक हुई, जिसमें सुरक्षा व्यवस्था पर विचार-विमर्श किया गया.