धनबाद/निरसा: जिला में निरसा इलाके के गलफरबाड़ी ओपी क्षेत्र अंतर्गत कापासारा वर्कशॉप के पास नाले में सोमवार की सुबह अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. वहीं मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई. लोग नाले के पास पहुंच कर शव की पहचान करने के प्रयास में जुटे हुए थे, लेकिन अब तक शव की पहचान नहीं हो सकी थी. इस संबंध में लोग तरह-तरह की चर्चा कर रहे हैं. इसके बाद लोगों ने ही मामले की सूचना गलफरबाड़ी पुलिस को दी.
ये भी पढे़ं-धनबाद में ड्राइविंग सीख रहे युवक ने बुजुर्ग महिला को मारी टक्कर, मौत
पुलिस मौके पर पहुंच कर छानबीन में जुटीः इस मामले की सूचना मिलते ही गलफरबाड़ी पुलिस दल-बल के साथ मौके पर पहुंच कर मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है. पुलिस ने इस संबंध में आसपास के लोगों से पूछताछ की लेकिन इस संबंध में कोई भी कुछ बता नहीं पाया. मामले को लेकर आशंका जतायी जा रही है कि रात में शख्स शराब के नशे में शौच के लिए नाले के पास आया होगा और उसी क्रम में नाले में गिर गया होगा. जिसमें डूबने के कारण उसकी मौत हो गई होगी.
पुलिस शव की शिनाख्त का कर रही प्रयासः हालांकि मौके पर पुलिस ने पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. इस संबंध में गलफरबाड़ी पुलिस ने बताया कि घटना के संबंध में पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है. शव का फोटो सार्वजनिक कर पहचान करायी जाएगी. फोटो सार्वजनिक करने से शायद शव की पहचान हो सके. पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव को कुछ दिनों तक सुरक्षित रखा जाएगा. इसी क्रम में अगर शव की शिनाख्त हो गई या परिजन दावा करने पहुंचे तो शव को उन्हें सौंप दिया जाएगा. लेकिन शव की पहचान नहीं होने की स्थिति में पुलिस नियमानुसार अंतिम संस्कार अपने स्तर से करा देगी.