धनबाद: व्यवसायियों से पिछले एक साल से रंगदारी मांगने का सिलसिला जारी है. रंगदारी नहीं देने पर फायरिंग और बमबाजी की घटना को अंजाम दिया जा रहा है. शनिवार (29 अक्टूबर) की रात भी बैंक मोड़ स्थित कार सेंटर के संचालक दीपक अग्रवाल को अपराधियों ने गोली मार दी. घटना से व्यवसायी वर्ग में काफी आक्रोश है.
ये भी पढ़ें: गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्राया धनबाद, रिहायशी इलाके में एक व्यवसायी को मारी गई गोली
घटना के विरोध में जिले के व्यवसायियों ने रविवार (29 अक्टूबर) को अपनी-अपनी दुकानें बंद रखी. व्यवसायियों के द्वारा जिले के रणधीर वर्मा चौक पर प्रदर्शन भी किया गया. उन्होंने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारे लगाए. उनके समर्थन में धनबाद विधायक राज सिन्हा भी खड़े दिखे और धरने पर बैठे.
विधायक राज सिन्हा ने क्या कहा: मीडिया से बातचीत के दौरान विधायक राज सिन्हा ने कहा कि फिलहाल वह छत्तीसगढ़ चुनाव में व्यस्त हैं. दीपावली के बाद वह अनिश्चितकालीन धरने पर बैठेंगे. विधायक ने कहा कि जब तक राज्य के डीजीपी खुद व्यवसायियों की सुरक्षा की गारंटी नहीं देते तब तक धरना जारी रहेगा.
जिला चैंबर के पदाधिकारी ने क्या कहा: वहीं जिला चैंबर के पदाधिकारी राजेश गुप्ता ने कहा पिछले एक साल से व्यवसायी वर्ग रंगदारी की मांग को लेकर त्रस्त है. आए दिन अपराधियों के द्वारा उन्हें निशाना बनाया जा रहा है. अपराधियों के द्वारा बमबाजी और फायरिंग की जा रही है. एक महीना पहले ही उन्होंने आंदोलन की रणनीति तैयार की थी. एसएसपी संजीव कुमार ने खुद व्यवसायियों से मिलकर उन्हें आश्वस्त किया था कि सुरक्षा को लेकर कोई कोताही नहीं बरती जाएगी. इसके बावजूद उन्हें अपराधी निशाना बना रहे हैं. जिसके विरोध में आज सभी ने अपनी दुकानें बंद रखी हैं. शाम को जिला चैंबर के साथ आगे की रणनीति तैयार करेंगे.