ETV Bharat / state

धनबाद के इस गांव में 261 सालों से होती है मां दुर्गा की पूजा, राज परिवार के लोग करते हैं आयोजन - पंडरा राज परिवार के वंशज

धनबाद के संबंधपुर गांव में पिछले 261 सालों से मां दुर्गा की पूजा होती आ रही है. खास बात यह है कि यहां राज परिवार के लोगों के द्वारा पूजा का आयोजन होता है. Sambandhpur village of Dhanbad

Durga Puja for 261 years in Sambandhpur
संबंधपुर में 261 वर्षों से हो रही दुर्गा पूजा
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 3, 2023, 10:41 AM IST

Updated : Oct 3, 2023, 11:54 AM IST

धनबाद के संबंधपुर गांव में पिछले 261 सालों से मां दुर्गा की पूजा होती आ रही है

धनबाद: पूरे देश में दुर्गा पूजा की तैयारी जोरों से चल रही है. क्षेत्र में जगह-जगह पूज पंडाल और मूर्ति निर्माण में कारीगर जुटे हैं. वहीं कुछ ऐसे जगह भी हैं जहां दुर्गा पूजा का आयोजन काफी पहले से होता आ रहा है. ऐसी ही एक जगह है निरसा प्रखंड का संबंधपुर. यहां पिछले 261 सालों से दुर्गा पूजा की जा रही है.

इसे भी पढ़ें: 37 लाख की लागत से बन रहा है रांची के ओसीसी पूजा समिति का पंडाल, ग्लास पेंटिंग की दिखेगी खूबसूरती

वर्षों से हो रहे इस आयोजन पर स्थानीय लोगों का कहना है कि पंडरा राज परिवार वालों के द्वारा गांव में भव्य पूजा होती आ रही है. संबंधपुर के राजा शिव नारायण सिंह के द्वारा इस पूजा को प्रारंभ किया गया था. तब से लेकर आज तक राज परिवार के सातवें वंशजों के द्वारा इस पूजा को किया जा रहा है. वर्तमान समय में द्वारिका प्रसाद सिंह और उनकी पत्नी सीता रानी देवी की देख-रेख में पूजा का आयोजन किया जाता है. जिसमें ग्रामीणों का भी काफी सहयोग रहता है.

जब इस संबंध में राज परिवार की सातवीं पीढ़ी के द्वारिका सिंह से बातचीत की गई तो उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि दुर्गा पूजा के दौरान महाअष्टमी और महानवमी के बीच होने वाली संधि पूजा का विशेष महत्व है. उन्होंने आगे कहा कि दैविक शक्ति है कि दुर्गा पूजा की आराधना में जो भी भक्त आस्था से मन्नत मांगते हैं उनकी मुरादें पूरी होती हैं. जिसे मां का चमत्कार माना जाता है. दूर-दराज से भारी संख्या में लोग इस पूजा में उपस्थित होते हैं और मन्नत मांगते हैं. इस अवसर पर गांव में एक दिवसीय मेले का भी आयोजन किया जाता है. यह परंपरा सदियों से चलती आ रही है.

धनबाद के संबंधपुर गांव में पिछले 261 सालों से मां दुर्गा की पूजा होती आ रही है

धनबाद: पूरे देश में दुर्गा पूजा की तैयारी जोरों से चल रही है. क्षेत्र में जगह-जगह पूज पंडाल और मूर्ति निर्माण में कारीगर जुटे हैं. वहीं कुछ ऐसे जगह भी हैं जहां दुर्गा पूजा का आयोजन काफी पहले से होता आ रहा है. ऐसी ही एक जगह है निरसा प्रखंड का संबंधपुर. यहां पिछले 261 सालों से दुर्गा पूजा की जा रही है.

इसे भी पढ़ें: 37 लाख की लागत से बन रहा है रांची के ओसीसी पूजा समिति का पंडाल, ग्लास पेंटिंग की दिखेगी खूबसूरती

वर्षों से हो रहे इस आयोजन पर स्थानीय लोगों का कहना है कि पंडरा राज परिवार वालों के द्वारा गांव में भव्य पूजा होती आ रही है. संबंधपुर के राजा शिव नारायण सिंह के द्वारा इस पूजा को प्रारंभ किया गया था. तब से लेकर आज तक राज परिवार के सातवें वंशजों के द्वारा इस पूजा को किया जा रहा है. वर्तमान समय में द्वारिका प्रसाद सिंह और उनकी पत्नी सीता रानी देवी की देख-रेख में पूजा का आयोजन किया जाता है. जिसमें ग्रामीणों का भी काफी सहयोग रहता है.

जब इस संबंध में राज परिवार की सातवीं पीढ़ी के द्वारिका सिंह से बातचीत की गई तो उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि दुर्गा पूजा के दौरान महाअष्टमी और महानवमी के बीच होने वाली संधि पूजा का विशेष महत्व है. उन्होंने आगे कहा कि दैविक शक्ति है कि दुर्गा पूजा की आराधना में जो भी भक्त आस्था से मन्नत मांगते हैं उनकी मुरादें पूरी होती हैं. जिसे मां का चमत्कार माना जाता है. दूर-दराज से भारी संख्या में लोग इस पूजा में उपस्थित होते हैं और मन्नत मांगते हैं. इस अवसर पर गांव में एक दिवसीय मेले का भी आयोजन किया जाता है. यह परंपरा सदियों से चलती आ रही है.

Last Updated : Oct 3, 2023, 11:54 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.