धनबाद: कोयलांचल धनबाद में कोयला भवन कार्यालय के बाहर बिहार कोलियरी कामगार यूनियन (BCKU-Bihar Colliery Kamgar Union) और सीटू के बैनर तले धरना प्रदर्शन किया गया. जहां कोयला उद्योग के 25 फीसदी शेयर बेचे जाने और निजीकरण का विरोध किया जा रहा है. साथ प्रदर्शनकारी ग्यारहवें वेतन समझौता को लागू करने समेत कई अन्य मांग कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें: जमशेदपुर में एयरपोर्ट नहीं बनने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन, उड़ाया कागज का जहाज
केंद्र सरकार से 11 मांगें: मासस के नेता व पूर्व विधायक अरूप चटर्जी ने बताया कि केंद्र कोयला उद्योग का निजीकरण करने की तैयारी कर रही है लेकिन, बिहार कोलियरी कामगार यूनियन निजीकरण नहीं होने देंगे. उन्होंने कहा केंद्र सरकार से उनकी 11 मांगें हैं. बीसीसीएल को 25 फीसदी शेयर बेचना की प्रक्रिया को रोकना मुख्य मांग है. बीसीसीएल, सीसीएल, सीएमपीडी, आईएल को कोल इंडिया से अलग करने की साजिश पर रोक लगाया जाए. गुलाम बनाने वाली आचार संहिता वाली श्रम कानून रद्द करें. कोयला उद्योग का निजीकरण करना बंद करें और कोयला उद्योग में जल्द नई बहाली करें.
उग्र आंदोलन की चेतावनी: अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शनकारियों की ओर से कोयला भवन (Koyla Bhawan Dhanbad) के मेन गेट पर विशाल विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. भारी संख्या में कोलियरी मजदूर इस विरोध प्रदर्शन में सम्मिलित हुए हैं. उन्होंने चेतावनी दी ही कि केंद्र सरकार उनकी सभी मांगों को अविलंब लागू करें नहीं तो आगे उग्र आंदोलन किया जाएगा.