धनबादः प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन झारखंड ने चेतावनी दी है. संघ के महासचिव प्रवीण दुबे ने कहा कि अगर आठवीं बच्चों को बोर्ड में निजी स्कूलों को बच्चों को शामिल नहीं किया जाएगा तो शिक्षा विभाग का कार्य पूरी तरह से ठप कर दिया जाएगा.
एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल डीईओ प्रबला खेस से मिलने उनके कार्यालय पहुंचे. एसोसिएशन की ओर से आठवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में छात्र-छात्राओं को शामिल करने की मांग एसोसिएशन की ओर से की गई. प्रवीण दुबे ने बताया कि जैक की ओर से जारी एक पत्र के कारण भ्रम की स्थिति है. 2021 की बोर्ड परीक्षा में शामिल करने के लिए किन-किन मानकों का आधार माना जाए. ऐसे में एसोसिएशन का स्पष्ट कहना है कि जो भी स्कूल पूर्व में मान्यता के लिए आवेदन दे चुके हैं और उनके पास यू डाइस नंबर है. उन स्कूलों के विद्यार्थियों को बोर्ड परीक्षा में शामिल होने दिया जाए. जैक की ओर से ऐसा कोई भी निर्देश नहीं दिया है कि आरटीई संशोधित नियमावली 2019 के तहत मान्यता के लिए आवेदन होना चाहिए. महासचिव प्रवीण दुबे ने कहा कि अगर निजी स्कूलों के आठवीं कक्षा के बच्चों को बोर्ड की परीक्षा में शामिल नहीं किया जाता है तो डीईओ कार्यालय का अनिश्चितकालीन के लिए कार्य ठप्प कर देंगे. कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन के साथ बड़ा आंदोलन भी किया जाएगा.