धनबाद: बाघमारा के कतरास भगत मोहल्ला में एक मिक्चर व्यवसायी से रंगदारी की मांग की गई. रंगदारी नहीं देने पर बुरा अंजाम भुगतने की धमकी भी दी गई. मामले को लेकर व्यवसायी ने कतरास थाना में मामला दर्ज कराया है.
जानकारी के अनुसार बाघमारा के कतरास भगत मुहल्ला के मिक्चर दुकान व्यवसायी हरजिंदर सिंह और उसके भाई गुरमीत सिंह दुकान बंद कर रहे थे. इसी दौरान भगत मोहल्ला के रहने वाले गणेश गुप्ता बहुत स्पीड से बाइक चलाते हुए जा रहे थे. जब उन्हें तेज गति से बाइक चलाने से मना किया गया तो गणेश उससे उलझ गया और उस पर बंदुक तान दी और रंगदारी की मांग करने लगा. उसने कहा कि अगर रंगदारी नहीं दिया तो बुरा परिणाम भुगतने के लिए तैयार हो जाओ.
ये भी पढ़ें-दिवंगत पत्रकार की पत्नी को बंगाल सरकार ने दी सरकारी नौकरी, पत्रकारों ने की सराहना
मामले को लेकर दोनों भाई कतरास थाना पहुंचे और गणेश के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज कर लिया. कतरास थाना प्रभारी रासबिहारी राम से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है. जांच कर कार्रवाई की जाएगी.