धनबादः साइबर ठगी के तार अब धनबाद के बाघमारा से जुड़ते नजर आ रहे हैं. दिल्ली में हुई 35 लाख रुपए की साइबर क्राइम के मामले में धनबाद जिला के कतरास कॉलेज के एक छात्र से जुड़ा है. इसको लेकर गुरुवार को दिल्ली साइबर पुलिस (Delhi Cyber Police) ने बाघमारा कॉलेज में परीक्षा दे रहे एक युवक आदर्श कुमार को हिरासत (Delhi Police detains student) में लिया है. दिल्ली साइबर पुलिस आदर्श कुमार को अपने साथ ले गयी है.
इसे भी पढ़ें- जामताड़ा में मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र पुलिस ने की छापेमारी, दो साइबर अपराधियों को किया गिरफ्तार
साइबर ठगी का आरोपी छात्र बाघमारा कॉलेज से शिकंजे (cyber fraud student) में लिया गया है. ये कार्रवाई दिल्ली की साइबर पुलिस ने की है. इस घटना के संबंध में बाघमारा कॉलेज के उपप्राचार्य ने बताया कि दिल्ली पुलिस गुरुवार को बाघमारा कॉलेज पहुंचकर हिस्ट्री ऑनर्स के सेमेस्टर सिक्स की परीक्षा दे रहे कतरास कॉलेज का छात्र आदर्श कुमार को हिरासत (student arrested from Baghmara College) में लिया. इस संबंध में उक्त छात्र के बारे में कॉलेज प्रबंधन को पूरी जानकारी भी दी गयी है. आदर्श कुमार की गुरुवार की परीक्षा समाप्त होने के बाद बाघमारा थाना अधिकारी की उपस्थिति में समुचित लिखित कार्रवाई के बाद आरोपी छात्र को दिल्ली पुलिस को सौंप दिया गया है. जिसके बाद दिल्ली पुलिस उसे अपने साथ ले गयी है.
क्या है मामलाः इस घटना के संबंध में बताया गया कि दिल्ली के सोनिया विहार निवासी राजपाल सिंह के बैंक खाते से 15 लाख 50 हजार रुपये की ठगी की गयी. जिसकी जांच के क्रम में 35 लाख के साइबर क्राइम का खुलासा हुआ. इस साइबर क्राइम में आदर्श के संलिप्तता की बात अबतक सामने (student accused of cyber fraud) आई है. यहां बता दें कि आरोपी छात्र आदर्श कुमार कतरास के कांको का निवासी है और वो कतरास कॉलेज में पढ़ता है.