धनबादः झरिया के बोर्रागढ़ ओपी क्षेत्र के गोपालीचक जंगल की झाड़ियों में एक युवक का खून से लथपथ शव (Dead body of young man in dhanbad) मिला है. शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. लोगों ने मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने युवक की शिनाख्त 19 वर्षीय मोहम्मद रियाज के रूप में की है. मृतक के परिजनों ने घटना को लेकर हत्या की आशंका जताई है. मौके से एक बाइक, रूद्राक्ष की माला और एक मोबाइल कवर पुलिस ने बरामद किया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.
ये भी पढ़ें-खूंटी में ट्रिपल मर्डरः चार किमी तक पुलिसकर्मियों ने कंधे पर ढोया शव, दहशत में पुरुष छोड़ भागे हैं गांव
मृतक की बड़ी भाभी सबीना खातून ने बताया कि सिजुआ जाने के लिए वह गाड़ी की चाभी मांग रहा था. पूछने पर उसने बताया कि काशिम , हाशिम और सूरज वर्मा ने उसे बुलाया है. रियाज ने बताया था कि वह किसी काम से जा रहा है. वह अपने भाई से चाभी लेकर गाड़ी से सिजुआ के लिए निकला था. घर से रियाज के निकलने के बाद उसका मोबाइल स्विच ऑफ बता रहा है. अचानक हमें सूचना दी गई कि उसका शव खून से लथपथ जंगल में मिला है. पूरी घटना को लेकर परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है.