धनबादः भूली स्थित आजाद नगर के रहने वाले रेलकर्मी ताजूद्दीन अंसारी मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में कार्यरत थे. रविवार को छिंदवाड़ा स्थित सुभाष पार्क में गुब्बारा फुलाने वाले गैस सिलेंडर में ब्लास्ट हुआ, जिसमें ताजूद्दीन की मौत हो गई. इसके साथ ही पत्नी और बच्चे भी गंभीर रूप से घायल हो गए. ताजूद्दीन का शव मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा से आजाद नगर पहुंचा, तो पूरे इलाके में मातम पसर गया. परिजन चीखने-चिल्लाने लगे, जिन्हें स्थानीय लोग संभालने के साथ साथ सांत्वना देते दिखे.
यह भी पढ़ेंःथाना बुलाकर फर्जी अभियंता ने ठेकेदार से 1.50 लाख ठगा, अब पुलिस कर रही तलाश
बताया जा रहा है कि छिंदवाड़ा के सुभाष छोटा तालाब पार्क में लगे मेला में ताजूद्दीन अपनी पत्नी और बच्चे के साथ गया था. बच्चे ने गुब्बारा खरीदने के लिए कहा, तो ताजूद्दीन गुब्बारा खरीद रहा था. इस दौरान गुब्बारे में गैस भरने वाला सिलेंडर अचानक ब्लास्ट हो गया और तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए.
पत्नी-बच्चे की बनी है गंभीर स्थिति
इस घटना में गुब्बारे वाले शेख इब्राहिम की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. वहीं, स्थानीय लोगों की मदद से आनन-फानन में ताजूद्दीन और उनके पत्नी और बच्चे को अस्पताल पहुंचाया गया. लेकिन, अस्पताल ले जाने के दौरान ही रास्ते में ताजूद्दीन की मौत हो गई. वहीं, पत्नी रुबा परवीन और बेटे बिस्मिल मिस्बाह उल अंसारी का इलाज चल रहा है, उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है.
मकान मालिक से मिली घटना की सूचना
ताजूद्दीन का शव आजाद नगर पहुंचा, तो सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई. वहीं, परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है, ताजूद्दीन के भाई ने बताया कि घटना के घंटा-दो घंटा के भीतर ही हादसे की सूचना मकान मालिक से मिली. इस सूचना के बाद वे लोग छिंदवाड़ा पहुंचे, लेकिन ताजूद्दीन को बचा नहीं पाए.