धनबाद: कोयलांचल के करकेंद इलाके के नेहरू पार्क में शव मिलने से सनसनी फैल गई. शव को देखने के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई. स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और पूरे मामले की छानबीन में जुटी गई है.
बता दें कि पुटकी थाना क्षेत्र के करकेंद इलाके के गोपालीचक के रहने वाले राजकुमार रविदास के 23 साल पुत्र संदीप रविदास के रूप में मृतक की पहचान हुई है. वहीं, मृतक के परिजनों का कहना है कि देर शाम संदीप घर से निकला था, जिसके बाद रातभर उसका कोई अता-पता नहीं था. सुबह अचानक ही नेहरू पार्क में शव मिलने की जानकारी मिली, जिसके बाद परिजन वहां पहुंचे और उन्होंने पूरी घटना की जानकारी पुलिस को दी.
ये भी देखें- आयुष्मान भारत का 57 में से 29 लाख लोगों का खर्च राज्य सरकार कर रही है वहन: स्वास्थ्य मंत्री
वहीं, घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए धनबाद पीएमसीएच भेज दिया और पूरे मामले की जांच में जुट गई है.