धनबाद: सरकार के 1 साल पूरे होने पर राज्य में सालगिरह कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इस दौरान कार्यक्रम में शामिल गोल्फ ग्राउंड में कुर्सी पर बैठे एक दिव्यांग को देखकर धनबाद उपायुक्त ने मानवता की मिसाल पेश की और व्हीलचेयर पर बिठाकर उस दिव्यांग को पंडाल तक पहुंचाया. दिव्यांग गोविंदपुर प्रखंड के खरनी से कार्यक्रम में सम्मिलित होने गोल्फ ग्राउंड मैदान पहुंचा था.
ये भी पढ़ें- सांसद विद्युत वरण महतो ने सीएम हेमंत पर साधा निशाना, विकास विरोधी है सरकार
उपायुक्त की जिंदादिली
झारखंड सरकार के एक वर्ष पूरा होने के अवसर पर रणधीर प्रसाद वर्मा स्टेडियम में कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिला स्तरीय कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए खरनी गोविंदपुर के दिव्यांग राकेश कुमार अपनी बहन जूही के साथ आए थे. चलने फिरने में असमर्थ राकेश किसी तरह ग्राउंड में अपनी बहन का सहारा लेकर चलने की कोशिश कर रहे थे. तभी उपायुक्त उमा शंकर सिंह की नजर राकेश पर पड़ी. उपायुक्त दिव्यांग को देखकर तुरंत मंच से उतरे और राकेश को सबसे पहले एक कुर्सी उपलब्ध कराई. फिर एक व्हीलचेयर पर बैठाकर राकेश कुमार को पंडाल तक पहुंचाया और उन्हें सम्मान के साथ बैठाया.