ETV Bharat / state

धनबादः भारी बारिश से दामोदर नदी का बढ़ा जलस्तर, प्रभावित हो सकती है जलापूर्ति - धनबाद मेंं झमाझम बारिश

कोयलांचल में लगातार हो रही भारी बारिश से कई नदियां उफान पर हैं. दामोदर नदी में भी पानी का लेबल बढ़ गया है. ऐसे में कई भागों में जलापूर्ति लड़खड़ा सकती है.

दामोदर नदी का बढ़ा जलस्तर
दामोदर नदी का बढ़ा जलस्तर
author img

By

Published : Aug 22, 2020, 4:00 AM IST

धनबादः कोयलांचल में लगातार हो रही बारिश से झमाडा जामाडोबा जल संयंत्र के पास दामोदर नदी में पानी का लेबल बढ़ गया है. नदी के किनारे लगे फुटबॉल डूब गए हैं. नदी में पानी के बढ़ने से संयंत्र के 12 व नौ एमजीडी वाटर फिल्टर प्लांट में पानी का भंडारण प्रभावित हो रहा है. इससे झरिया शहर व आसपास के इलाकों में जल संकट गहराने की संभावना बढ़ गई है. नदी का पानी लगातार बढ़ रहा है.

हालांकि, झमाडा के अधिकारी व कर्मी स्थिति पर लगातार नजर रखे हुए हैं. पानी में डूबे फुटबॉल को दुरूस्त करने में लगे हैं. पंप तक भी पानी पहुंच गया है.

झरिया शहर व इसके आसपास इलाकों में शुक्रवार को आंशिक जलापूर्ति होने से लोग परेशान रहे. झमाडा के कर्मियों ने बताया कि दामोदर नदी का जल स्तर 450 से 452 आरएल ही होना चाहिए.

तभी यहां के फिल्टर प्लांट में जल भंडारण कर सुचारू रूप से झरिया व इसके आसपास क्षेत्रों में जलापूर्ति की जा सकती है. तीन दिनों से रह रहकर हो रही बारिश से नदी का जल स्तर शुक्रवार को 460 आरएल हो गया.

इसी तरह से बारिश होती रही तो जल स्तर 461, 462 आरएल तक पहुंच जाएगा. इससे नदी में लगे फुटबॉल में कचड़ा भर जाएगा. जल भंडारण प्रभावित होगा. 12 एमजीडी फिल्टर प्लांट से झरिया व इसके आसपास क्षेत्रों में जलापूर्ति की जाती है. वहीं नौ एमजीडी से पुटकी क्षेत्र में जलापूर्ति की जाती है.

यह भी पढ़ेंः झारखंड में पिछले 24 घंटों में मानसून रहा सक्रिय, 23 अगस्त को भारी बारिश की चेतावनी

राज्य में हुई भारी बारिश

झारखंड में पिछले 24 घंटों में मानसून सामान्य रहा और लगभग राज्य के सभी जिलों में बारिश रिकॉर्ड की गई. राज्य में कहीं-कहीं भारी बारिश भी रिकॉर्ड की गई. झारखंड में मानसून 1 जून से 21 अगस्त तक 660.8 mm दर्ज हुआ है, जिसमें सबसे अधिक बारिश 93.6 mm जामताड़ा में रिकॉर्ड की गई है.

धनबादः कोयलांचल में लगातार हो रही बारिश से झमाडा जामाडोबा जल संयंत्र के पास दामोदर नदी में पानी का लेबल बढ़ गया है. नदी के किनारे लगे फुटबॉल डूब गए हैं. नदी में पानी के बढ़ने से संयंत्र के 12 व नौ एमजीडी वाटर फिल्टर प्लांट में पानी का भंडारण प्रभावित हो रहा है. इससे झरिया शहर व आसपास के इलाकों में जल संकट गहराने की संभावना बढ़ गई है. नदी का पानी लगातार बढ़ रहा है.

हालांकि, झमाडा के अधिकारी व कर्मी स्थिति पर लगातार नजर रखे हुए हैं. पानी में डूबे फुटबॉल को दुरूस्त करने में लगे हैं. पंप तक भी पानी पहुंच गया है.

झरिया शहर व इसके आसपास इलाकों में शुक्रवार को आंशिक जलापूर्ति होने से लोग परेशान रहे. झमाडा के कर्मियों ने बताया कि दामोदर नदी का जल स्तर 450 से 452 आरएल ही होना चाहिए.

तभी यहां के फिल्टर प्लांट में जल भंडारण कर सुचारू रूप से झरिया व इसके आसपास क्षेत्रों में जलापूर्ति की जा सकती है. तीन दिनों से रह रहकर हो रही बारिश से नदी का जल स्तर शुक्रवार को 460 आरएल हो गया.

इसी तरह से बारिश होती रही तो जल स्तर 461, 462 आरएल तक पहुंच जाएगा. इससे नदी में लगे फुटबॉल में कचड़ा भर जाएगा. जल भंडारण प्रभावित होगा. 12 एमजीडी फिल्टर प्लांट से झरिया व इसके आसपास क्षेत्रों में जलापूर्ति की जाती है. वहीं नौ एमजीडी से पुटकी क्षेत्र में जलापूर्ति की जाती है.

यह भी पढ़ेंः झारखंड में पिछले 24 घंटों में मानसून रहा सक्रिय, 23 अगस्त को भारी बारिश की चेतावनी

राज्य में हुई भारी बारिश

झारखंड में पिछले 24 घंटों में मानसून सामान्य रहा और लगभग राज्य के सभी जिलों में बारिश रिकॉर्ड की गई. राज्य में कहीं-कहीं भारी बारिश भी रिकॉर्ड की गई. झारखंड में मानसून 1 जून से 21 अगस्त तक 660.8 mm दर्ज हुआ है, जिसमें सबसे अधिक बारिश 93.6 mm जामताड़ा में रिकॉर्ड की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.