ETV Bharat / state

धनबाद: रंगेहाथों गिरफ्तार हुआ साइबर अपराधी, जामताड़ा गिरोह से है कनेक्शन - एटीएम से पैसा निकासी करते साइबर क्राइम गैंग का अपराधी रंगे हाथ गिरफ्तार

धनबाद के झरिया से गुरुवार को साइबर पुलिस ने एक साइबर अपराधी को रंगे हाथ पकड़ा है. साइबर थाना प्रभारी नवीन राय के नेतृत्व में गठित टीम ने गुरुवार को एक साथ धनबाद के कई स्थानों की निगरानी करते हुए सर्च अभियान चलाया है. इस दौरान झरिया स्थित इंडसइंड बैंक के एटीएम से 14 हजार रुपए के साथ एक अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

Cyber ​​criminal arrested in Dhanbad
Cyber ​​criminal arrested in Dhanbad
author img

By

Published : Jul 30, 2020, 4:28 PM IST

धनबाद: साइबर थाना की पुलिस ने गुरुवार को 20 वर्षीय विशाल दोरजी नाम के एक साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है. ये साइबर अपराधी झरिया स्थित इंडसइंड बैंक के एटीएम से फर्जी तरीके से पैसे की निकासी कर रहा था. इस दौरान निकासी के 14 हजार रुपए के साथ पुलिस ने उसे धर दबोचा गया.

Cyber ​​criminal arrested in Dhanbad
साइबर थाना धनबाद
धनबाद बैंक मोड़ थाना क्षेत्र में साइबर अपराधियों की सक्रियता की गुप्त सूचना साइबर पुलिस को मिली थी. जिसके बाद साइबर डीएसपी सुमित सौरभ लकड़ा ने एक छापामारी टीम का गठन किया गया. साइबर थाना प्रभारी नवीन राय के नेतृत्व में गठित टीम ने एक साथ कई स्थानों की निगरानी करते हुए सर्च अभियान चलाया. जिसमें साइबर अपराधी विशाल दोरजी को गिरफ्तार किया गया है. एटीएम के जरिए वह झरिया स्थित इंडसइंड बैंक के एटीएम से 14 हजार रुपए की निकासी कर चुका था, वह पैसे निकालने के लिए एटीएम में दूसरी बार प्रयास कर रहा था. इस दौरान पुलिस ने उसे रंगे हाथ धर दबोचा.

इसे भी पढ़ें- ऑनलाइन क्लास को निशाना बना रहे साइबर अपराधी, रहें सावधान

पुलिस ने साइबर अपराधी विशाल दोरजी के पास से निकासी के रुपए और मोबाइल फोन जब्त कर लिया है. मोबाइल में संदिग्ध डाटा पाया गया है. गिरफ्तार अपराधी एक संगठित अपराध गिरोह का हिस्सा है, जो आईटी सुविधायुक्त एटीएम से कार्डलेस ट्रांजेक्शन के जरिए साइबर क्राइम करता है. गिरफ्तार अपराधी के तार जामताड़ा से जुड़ा है. अन्य साथियों की तालाश के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. बता दें कि आम लोग लगातार ऑनलाइन ठगी और फोन के जरिए उनके खाते से पैसों की निकासी की शिकायत लगातार आ रही है. लेकिन ने भी मोर्चाबंदी करते हुए ऐसे साइबर अपराधियों पर लगातार नकेल कस रही है.

धनबाद: साइबर थाना की पुलिस ने गुरुवार को 20 वर्षीय विशाल दोरजी नाम के एक साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है. ये साइबर अपराधी झरिया स्थित इंडसइंड बैंक के एटीएम से फर्जी तरीके से पैसे की निकासी कर रहा था. इस दौरान निकासी के 14 हजार रुपए के साथ पुलिस ने उसे धर दबोचा गया.

Cyber ​​criminal arrested in Dhanbad
साइबर थाना धनबाद
धनबाद बैंक मोड़ थाना क्षेत्र में साइबर अपराधियों की सक्रियता की गुप्त सूचना साइबर पुलिस को मिली थी. जिसके बाद साइबर डीएसपी सुमित सौरभ लकड़ा ने एक छापामारी टीम का गठन किया गया. साइबर थाना प्रभारी नवीन राय के नेतृत्व में गठित टीम ने एक साथ कई स्थानों की निगरानी करते हुए सर्च अभियान चलाया. जिसमें साइबर अपराधी विशाल दोरजी को गिरफ्तार किया गया है. एटीएम के जरिए वह झरिया स्थित इंडसइंड बैंक के एटीएम से 14 हजार रुपए की निकासी कर चुका था, वह पैसे निकालने के लिए एटीएम में दूसरी बार प्रयास कर रहा था. इस दौरान पुलिस ने उसे रंगे हाथ धर दबोचा.

इसे भी पढ़ें- ऑनलाइन क्लास को निशाना बना रहे साइबर अपराधी, रहें सावधान

पुलिस ने साइबर अपराधी विशाल दोरजी के पास से निकासी के रुपए और मोबाइल फोन जब्त कर लिया है. मोबाइल में संदिग्ध डाटा पाया गया है. गिरफ्तार अपराधी एक संगठित अपराध गिरोह का हिस्सा है, जो आईटी सुविधायुक्त एटीएम से कार्डलेस ट्रांजेक्शन के जरिए साइबर क्राइम करता है. गिरफ्तार अपराधी के तार जामताड़ा से जुड़ा है. अन्य साथियों की तालाश के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. बता दें कि आम लोग लगातार ऑनलाइन ठगी और फोन के जरिए उनके खाते से पैसों की निकासी की शिकायत लगातार आ रही है. लेकिन ने भी मोर्चाबंदी करते हुए ऐसे साइबर अपराधियों पर लगातार नकेल कस रही है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.