धनबाद: जिले में झरिया बाजार के सब्जी पट्टी स्थित खुशी स्वीट्स एवं नमकीन भंडार में लोगों ने जमकर हंगामा किया. झरिया के ही रहनेवाले निर्मल साव ने दुकानदार पर आरोप लगाया है कि उसने शनिवार रात उसके दुकान से रसगुल्ला लिया था, जिसे खाने के बाद उनके बच्चे फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गए हैं.
वहीं दुकानदार मिथिलेश यादव ने कहा कि रसगुल्ला में थोड़ा खट्टापन आ गया था, कुछ बचा हुआ रसगुल्ला वह लेकर आए, जिसे फिर से बदलकर दूसरा देने की बात कही, लेकिन वह पैसे की मांग करने लगा, जिसके बाद बात बढ़ गई.