ETV Bharat / state

रसगुल्ला खाने से बच्चे बीमार, दुकानदार और ग्राहक में धक्का मुक्की

author img

By

Published : Dec 13, 2020, 4:41 PM IST

धनबाद में झरिया बाजार के खुशी स्वीट्स एवं नमकीन भंडार पर एक युवक ने खराब मिठाई देने का आरोप लगाया है. युवक का आरोप है कि दुकान से रसगुल्ला लेकर गए थे, जिसे खाने के बाद बच्चे फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गए. इस मामले को लेकर दोनों में धक्का मुक्की भी हुई.

Customer created uproar in sweets shop in Dhanbad
दुकानदार और ग्राहक में धक्का मुक्की

धनबाद: जिले में झरिया बाजार के सब्जी पट्टी स्थित खुशी स्वीट्स एवं नमकीन भंडार में लोगों ने जमकर हंगामा किया. झरिया के ही रहनेवाले निर्मल साव ने दुकानदार पर आरोप लगाया है कि उसने शनिवार रात उसके दुकान से रसगुल्ला लिया था, जिसे खाने के बाद उनके बच्चे फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गए हैं.

देखें पूरी खबर
निर्मल साव ने बताया कि शनिवार को मिठाई दुकान से रसगुल्ला ले गए थे, जिसे खाने के बाद बच्चे बीमार हो गए, रविवार जब दुकान पहुंचकर दुकानदार से शिकायत की तो वह उल्टे लड़ाई झगड़े पर उतारू हो गया. दुकानदार और निर्मल के बीच धक्का मुक्की भी हुई. निर्मल साव ने दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग प्रशासन से की है.इसे भी पढे़ं: सुप्रीम कोर्ट के आदेश की धनबाद में उड़ रही धज्जियां, लाखों गैलन पानी की बर्बादी


वहीं दुकानदार मिथिलेश यादव ने कहा कि रसगुल्ला में थोड़ा खट्टापन आ गया था, कुछ बचा हुआ रसगुल्ला वह लेकर आए, जिसे फिर से बदलकर दूसरा देने की बात कही, लेकिन वह पैसे की मांग करने लगा, जिसके बाद बात बढ़ गई.

धनबाद: जिले में झरिया बाजार के सब्जी पट्टी स्थित खुशी स्वीट्स एवं नमकीन भंडार में लोगों ने जमकर हंगामा किया. झरिया के ही रहनेवाले निर्मल साव ने दुकानदार पर आरोप लगाया है कि उसने शनिवार रात उसके दुकान से रसगुल्ला लिया था, जिसे खाने के बाद उनके बच्चे फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गए हैं.

देखें पूरी खबर
निर्मल साव ने बताया कि शनिवार को मिठाई दुकान से रसगुल्ला ले गए थे, जिसे खाने के बाद बच्चे बीमार हो गए, रविवार जब दुकान पहुंचकर दुकानदार से शिकायत की तो वह उल्टे लड़ाई झगड़े पर उतारू हो गया. दुकानदार और निर्मल के बीच धक्का मुक्की भी हुई. निर्मल साव ने दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग प्रशासन से की है.इसे भी पढे़ं: सुप्रीम कोर्ट के आदेश की धनबाद में उड़ रही धज्जियां, लाखों गैलन पानी की बर्बादी


वहीं दुकानदार मिथिलेश यादव ने कहा कि रसगुल्ला में थोड़ा खट्टापन आ गया था, कुछ बचा हुआ रसगुल्ला वह लेकर आए, जिसे फिर से बदलकर दूसरा देने की बात कही, लेकिन वह पैसे की मांग करने लगा, जिसके बाद बात बढ़ गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.