धनबाद: जिले के तोपचांची प्रखंड कार्यालय के नजदीक अज्ञात अपराधियों ने एक बाइक की डिक्की से डेढ़ लाख रुपए चुरा लिए. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पाथरडीह के रहनेवाले संदीप कुमार इसरी स्टेट बैंक शाखा से डेढ़ लाख रुपए की निकासी कर बाइक की डिक्की में लेकर घर जा रहे थे. तोपचांची प्रखंड कार्यालय के समीप संदीप बाइक खड़ी कर चाय पीने लगे तभी यह घटना हुई.
इसे भी पढ़ें:- धनबादः दबंगों की दादागिरी, गांव को बनाया बंधक
संदीप कुमार ने बताया कि चाय पीने के दौरान दो युवक उनकी बाइक की डिक्की खोलने का प्रयास कर रहे थे. तभी चाय दुकानदार की नजर उन युवकों पर पड़ी. दुकानदार ने शोर मचाना शुरु किया तब तक अपराधी पैसे लेकर फरार हो गये.